scriptगुड न्यूज: नक्सली मुठभेड़ का सामना करने वाले नौ पुलिस कर्मचारियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन | Rajnandgaon: Nine Police workers get out of turn promotion | Patrika News
राजनंदगांव

गुड न्यूज: नक्सली मुठभेड़ का सामना करने वाले नौ पुलिस कर्मचारियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

नक्सल ऑपरेशन में बहादुरी के साथ कर्तव्य निभाने वाले पुलिस जवानों को शासन की ओर से बतौर पदोन्नति कर पुरस्कृत किया है।

राजनंदगांवAug 24, 2017 / 11:36 pm

Satya Narayan Shukla

Promotion
राजनांदगांव. एंटी नक्सल ऑपरेशन में बहादुरी के साथ कर्तव्य निभाने वाले पुलिस जवानों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बतौर पदोन्नति कर पुरस्कृत किया है। ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लिए थे। इन्ही बहादुरी के लिए इन्हें समय से पहले प्रमोशन किया गया है। इनमें दो एसआई, एक प्रधानआरक्षक एवं छह आरक्षकों शामिल है। उन्हें ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।
दल्लीराजहरा एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़
10 जनवरी 2017 को थाना खडगांव के अंगारा एवं नारंगसुर के बीच जंगल मेंं नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर थाना खडगांव से थाना प्रभारी उप निरीक्षक सोनल ग्वाला के नेतृत्व में निकली जिला बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी का दल्लीराजहरा एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।
जान की परवाह किए बिना मुठभेड़

उप निरीक्षक सोनल ग्वाला, आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक उमेश कुमार यादव एवं आरक्षक नरसिंग जोड़े द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना मुठभेड़ में एक नग एके-47 रायफल, तीन मैग्जीन एवं एके-47 के 26 नग कारतूस, एक नग कार्बाइन मशीन गन, एक नग कार्बाइन मैग्जीन एवं 35 नग कारतूस, दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए थे।
साहस दिखाने पर मिला यह इनाम
इसके अलावा २२ दिसंबर को भी मुठभेड़ हुई थी। 28 जून को थाना गण्डई से उप निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में निकली जिला पुलिस बल एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम का सुकतरा जंगल में विस्तार प्लाटून नंबर-दो के डिप्टी सेक्शन कमांडर राजू निवासी पश्चिम बस्तर जिला बीजापुर एवं सदस्य नन्दू निवासी दक्षिण बस्तर जिला सुकमा मार गिराया गया।
क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान

इनके पास से एक नग पिस्टल एवं उसके पांच नग कारतूस, एक नग 315 बोर रायफल एवं उसके एक नग कारतूस, एक नग वाकी-टाकी सेट, चार बंडल वर्दी , एक नग पि_ू एवं अन्य सामान बरामद किए गए थे। इस ऑपरेशन में शामिल प्रधान आरक्षक कमलेश रात्रे, आरक्षक तेज कुमार रात्रे, आरक्षक डेविड केरकेट्टा को भी क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो