scriptराजनांदगांव: गरीबी से परेशान ग्रामीण ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की, अनाथ हुआ 12 साल का बेटा | Rajnandgaon: Poverty-stricken villager commits suicide | Patrika News

राजनांदगांव: गरीबी से परेशान ग्रामीण ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की, अनाथ हुआ 12 साल का बेटा

locationराजनंदगांवPublished: Jan 27, 2021 11:30:43 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

आर्थिक तंगी से जूझ रहे व मानसिक रूप से परेशान नवागांव निवासी 32 वर्षीय अनिल राजपूत ने फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली।

राजनांदगांव: गरीबी से परेशान ग्रामीण ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की, अनाथ हुआ 12 साल का बेटा

राजनांदगांव: गरीबी से परेशान ग्रामीण ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की, अनाथ हुआ 12 साल का बेटा

राजनांदगांव. आर्थिक तंगी से जूझ रहे व मानसिक रूप से परेशान नवागांव निवासी 32 वर्षीय अनिल राजपूत ने फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि पत्नी की एक साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अब इनका 12 वर्षीय बेटा सागर अनाथ हो गया। मृतक अनिल मजदूरी कर जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहा था।
थाना प्रभारी ने किया अंतिम संस्कार में सहयोग
मृतक अनिल के अंतिम संस्कार के लिए चिखली थाना प्रभारी ने सहयोग राशि दी। वहीं वार्ड मोरध्वज देवांगन द्वारा लकड़ी की व्यवस्था की गई। इसके बाद पार्षद राजा तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से अनिल का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले अनिल का पीएम भी कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अनिल व उसकी पत्नी मजदूरी करते थे। गरीबी के चलते उसने अपना मकान बेच दिया था और किराए के मकान में रहते थे।
बीमार पत्नी की कुछ दिन पहले हो गई थी मौत
मृतक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ही पत्नी का इलाज नहीं करा पाए और एक साल पहले उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद अनिल बेहद परेशान सा रहता था। मकान के किराए तक देने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं होते थे। यही कारण है कि उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल मृतक के अनाथ हो चुके बेटे की परवरिश को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो