script

मौत के मुआवजा राशि में कमीशन मांगने वाला थाना प्रभारी सस्पेंड, इधर जहरीले इंजेक्शन की धमकी देने वाले डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई

locationराजनंदगांवPublished: Nov 23, 2021 05:18:30 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजनों से मुआवजा के लिए सौदा करने और एक लाख रुपए वसूल करने के मामले में पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया

मौत के मुआवजा राशि में कमीशन मांगने वाला थाना प्रभारी सस्पेंड, इधर जहरीले इंजेक्शन की धमकी देने वाले डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई

मौत के मुआवजा राशि में कमीशन मांगने वाला थाना प्रभारी सस्पेंड, इधर जहरीले इंजेक्शन की धमकी देने वाले डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई

राजनांदगांव. सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजनों से मुआवजा के लिए सौदा करने और एक लाख रुपए वसूल करने के मामले में पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया लेकिन इस मामले में एक और दोषी औंधी में पदस्थ डॉक्टर पर कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग पशोपेश की स्थिति में है। पता चला है कि इस डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई की स्थिति में औंधी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में जाने के लिए विभाग को और कोई डॉक्टर नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें
हे राम, मौत के मुआवजे की राशि हड़प गए TI और डॉक्टर, परिवार को जहर का इंजेक्शन देकर मारने की धमकी, वसूले एक लाख

मुआवजा राशि की वसूली की थी
औंधी क्षेत्र में एक व्यक्ति की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिजनों को मिलने वाले चार लाख रुपए के मुआवजा में वसूली का आरोप औंधी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सुमन और औंधी के थाना प्रभारी एसआई तारन सिंह डहरिया पर लगा था। मृतक के भाई ने इस आशय की शिकायत करते हुए कहा था कि थानेदार और डॉक्टर ने उससे मुआवजा मिलने से पहले करीब 50 हजार रुपए और मुआवजा मिलने के बाद 55 हजार रुपए वसूल लिए।
कार्रवाई अब तक नहीं
एक तरफ आरोप लगते ही एसपी राजनांदगांव डी श्रवण ने थाना प्रभारी डहरिया को निलंबित कर मामले को जांच के लिए एसडीओपी स्तर के अफसर को सौंप दिया है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग अब तक इस मामले में कुछ भी नहीं कर पाया है। विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है।
डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
औंधी क्षेत्र के बागडोंगरी निवासी शिकायतकर्ता तिलकराम यादव ने औंधी अस्पताल में पदस्थ डॉ. सुमन पर गंभीर आरोप लगाया है। तिलक का कहना है कि डॉ. सुमन ने उसे और रकम वसूली के लिए धमकाया है और उसके सहित पत्नी और बच्चे को जहर का इंजेक्शन लगाकर मार डालने की बात की है।
इसलिए असमंजस की स्थिति
जानकारी के अनुसार मुआवजे की रकम में वसूली के आरोप से घिरे डॉ. सुमन पिछले करीब 10 सालों से औंधी में पदस्थ हैं और इस दूरस्थ इलाके में जाने के लिए कोई भी डॉक्टर तैयार नहीं होते। ऐसे में यदि डॉ. सुमन को यहां से हटाया गया तो औंधी का अस्पताल डॉक्टर विहीन हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो