scriptBreaking: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पहुंचे नक्सल प्रभावित बरकट्टा कैंप, जवानों से कहा कमर कस लो | Rajnandgaon : Vijay Kumar of Senior Security Advisor visit barkatta | Patrika News

Breaking: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पहुंचे नक्सल प्रभावित बरकट्टा कैंप, जवानों से कहा कमर कस लो

locationराजनंदगांवPublished: Sep 14, 2017 12:32:02 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बैठक के बाद के विजय कुमार ने हैलिकाप्टर से राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा पहुंचकर आईटीबीपी कैम्प एवं बकरकट्टा थाना का भ्रमण किया ।

naxal
राजनांदगांव. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने बुधवार को माओवाद प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक बालाघाट में आयोजित की गई थी। बैठक में राजनांदगांव, बालाघाट, कवर्धा, गोंदिया, मंडला, गढ़चिरौली जिलों में चलाए जा रहे एंटी नक्सल आपरेशन की समीक्षी की गई।
ऑपरेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की
भविष्य में चलाए जाने वाले नक्सल अभियानों की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नक्सल आपरेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की और माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखकर उन पर नकेल कसने के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में इन जिलों के अधिकारी हुए शामिल
बैठक में सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार के अलावा विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान छग डीएम अवस्थी, संजीव कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान मध्यप्रदेश, कनक रत्नम अपर पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान महाराष्ट्र, पी जनार्दन अपर पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान बालाघाट रेंज उपस्थित थे।
इसके अलावा बैठक में दीपांशु काबरा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, प्रशांत अग्रवाल एसपी राजनांदगांव , डॉ. अभिनव देशमुख पुलिस अधीक्षक गढ़चिरौली, डॉ. प्रदीप पाटिल भुजवल पुलिस अधीक्षक गोंदिया, राहुल लोढ़ा पुलिस अधीक्षक मंडला, अमित सांगी पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं पुलिस अधीक्षक डिंडौरी सुश्री प्रसाद बैठक में उपस्थित थे।
बकरकट्टा कैंप का किया निरीक्षण
बैठक के बाद के विजय कुमार ने हैलिकाप्टर से राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा पहुंचकर आईटीबीपी कैम्प एवं बकरकट्टा थाना का भ्रमण किया । इस दौरान जवानों से मुलाकात की व ऑपरेशन में आने वाले कठिनाईयों के बारे मे जानकारी हासिल की।
आईटीबीपी के जवानों का बढ़ाया मनोबल
आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर उनका हौसला आफ जाई किया। बकरकट्टा भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, संजीव कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग दीपांशु काबरा, अशोक कुमार नागे, राजनांदगांव एसपी प्रशांत अग्रवाल मौजूद थे। जवानों के मनोबल को ऊंचा करते हुए अधिकारियों ने उन्हें फील्ड में डटकर सर्चिंग अभियान तेज करने की सलाह दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो