scriptReceived Naxalite form threatening to kill villagers in public court T | ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद | Patrika News

ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

locationराजनंदगांवPublished: Nov 12, 2022 02:39:09 pm

Submitted by:

Shiv Singh

नक्सल के कारण न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के कई हिस्सों में कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो गया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और इससे लगे कई क्षेत्रों में आए दिन हिंसक वारदातें हो रही हैं। ग्रामीणों का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है और नक्सली कहीं भी उनकी जान तक ले सकते हैं।

ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद
ग्रामीणों को जन अदालत में मारने की धमकी वाला नक्सल पर्चा मिला, ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद

राजनांदगांव/मानपुर. मानपुर-मोहला पुलिस को नक्सल मामले में बड़ी सफलता मिली है। पिछले दिनों ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सल समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, कुकर बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य एवं टार्गेट किलिंग नक्सली पर्चा बरामद किया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि 14 अक्टूबर को कटेंगा निवासी ग्रामीण रविन्द्र साय की नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। सूचना मिली कि हत्या कांड में आरोपी सुकलाल आंचला पिता मनकेर उम्र 40 साल निवासी कोंडाल थाना कोहका और जनकशाय हिडामे पिता परदेशी राम उम्र 30 साल निवासी संबलपुर थाना कोहका भी वारदात में नक्सलियों के साथ सहयोगी थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.