scriptभीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, खड़ी कंटेनर से भिड़ी स्कार्पियो, टक्कर होते ही फट गया एयरबैग | Road accident killed three friends in Rajnandgaon | Patrika News

भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, खड़ी कंटेनर से भिड़ी स्कार्पियो, टक्कर होते ही फट गया एयरबैग

locationराजनंदगांवPublished: Oct 07, 2021 04:07:31 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Road Accident in Rajnandgaon: स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों शवों को स्कार्पियो के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया।

भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, खड़ी कंटेनर से भिड़ी स्कार्पियो, टक्कर होते ही फट गया एयरबैग

भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, खड़ी कंटेनर से भिड़ी स्कार्पियो, टक्कर होते ही फट गया एयरबैग

राजनांदगांव/गंडई/पंडरिया. राजनांदगांव जिले के गंडई-चकनार मार्ग पर स्कार्पियो के सड़क किनारे खड़ी कंटेनर के टकराने से स्कार्पियो सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कार्पियो की कंटेनर से भिड़ंत इतनी तेज थी कि उसका एयरबैग खुलने के बाद फट गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो को उसका मालिक निखिल उम्र 23 वर्ष, पिता दरबारी जंघेल चला रहा था। मंगलवार रात करीब 10 बजे गंडई से दो किलोमीटर दूर चकनार के रहने वाला निखिल अपने दो दोस्तों के साथ गंडई की ओर निकला था और रास्ते में पेट्रोल पंप व बिजली ऑफिस के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पीछे जाकर घुस गया।
यह भी पढ़ें
ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिस कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, रास्ते से गुजर रहे TI ने पहुंचाया अस्पताल फिर भी नहीं बची जान
….

टक्कर के बाद फट गया एयरबैग
गंडई थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र ने बताया कि स्कार्पियो काफी तेज रफ्तार में थी और उसके चालक ने सड़क किनारे पुलिया के पास खड़े कंटेनर के पीछे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो का एयरबैग खुलने के बाद भी फट गया और सवारों की मौत हो गई।
भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, खड़ी कंटेनर से भिड़ी स्कार्पियो, टक्कर होते ही फट गया एयरबैग
तीनों की मौके पर मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि स्कार्पियो क्रमांक सीजी 07 एडब्ल्यू 6668 का सामने का हिस्सा कंटेनर क्रमांक सीजी 04 जेडी 6142 के पिछले हिस्से में जा घुसा था। मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों शवों को स्कार्पियो के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया।
तीनों मृतक चकनार के
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में स्कार्पियो मालिक व चालक निखिल के साथ ही कौशल उम्र 19 वर्ष पिता बीसम साहू और बाबूलाल उम्र 18 वर्ष पिता द्वारिका सोरी की मौत हुई है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार दोपहर बाद गांव में गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।
15 दिन पहले खरीदा था
जानकारी मिली है कि मृतक निखिल ने करीब 15 दिन पहले ही सेकंड हेंड स्कार्पियो को खरीदा था। इसके बाद से वह हर दिन उसे काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। खरीदने के बाद स्कार्पियो का नाम भी परिवर्तित नहीं हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो