सरपंच दो पदों पर काम कर शासन को दिखा रही ठेंगा
जोंधरा पंचायत का मामला

राजनांदगांव / जोंधरा. छुरिया ब्लाक के आश्रित ग्राम पंचायत जोंधरा की सरपंच एक साथ दो-दो पदों पर कार्य कर शासन को चुना लगा रही है।
जोंधरा की सरपंच राधामणी भारद्वाज सरपंच रहते हुए मितानिन पद में भी कार्य करते हुए शासन से दोहरा लाभ ले रही हंै। विदित हो कि छग शासन द्वारा सरपंचों को वर्ष भर के लिए 24000 रूपए यात्रा भत्ता के रूप में दिया जाता है, जो उन्हें दो किश्तों में प्रदान की जाती है। इस तरह से एक माह का यात्रा भत्ता सरपंचों का 2 हजार रुपए बनता है। वहीं मितानिन पद में रहते हुए उन्हें 3600 रुपए वार्षिक यात्रा भत्ता प्रदान किया जाता है।
इसके अतिरिक्त एक माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाता है, जिसमें डीपीटी, पोलियो, मिजल्स व बीसीजी का टीका होता है। उसके लिए भी मितानिनों को 50 रुपए की दर से पारिश्रमिक प्रदान की जाती है। वहीं डिलवरी के लिए 300 रुपए व गर्भवती को सहयोग करने के लिए 900 रुपए व शासन द्वारा मितानिन द्वारा माह में किए गए कार्य पर 50 प्रतिशत ऐच्छिक अनुदान भी प्रदान किया जाता है। इन सबको मिलाकर एक मितानिन को प्रतिमाह 3000 रुपए से अधिक राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।
क्या कहते हैं कानून के जानकार
कानून के जानकारों ने बताया कि से राय ली, तो उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक साथ दो जगहों से शासकीय राशि को यात्रा भत्ता के रूप में नहीं ले सकता। चूंकि सरपंचों को प्रतिमाह 2000 रुपए यात्रा भत्ता सुनिश्चित है। इस हिसाब से उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 66.67 रुपए यात्रा भत्ता मिलता है। वहीं सरपंच प्रतिमाह 300 रुपए मितानिन के रूप में यात्रा भत्ता ले रही है। सरपंच राधामणी भारद्वाज द्वारा मितानिन के रूप में ली जाने वाली 300 रुपए यात्रा भत्ता की राशि प्रतिमाह 133 रुपए कटवाकर 167 रुपए लिया जाना चाहिए था, पर उन्होंने शासन को ठेंगा दिखाते हुए दोनों जगहों से सम्पूर्ण राशि प्राप्त कर रही है।
एक पद से हटाने की मांग
समाजसेवी अशोक भंडारी, राकेश मेश्राम, नन्दू राम साहू शासन से मांग की है कि सरपंच को दोनों में से किसी भी एक पद से हटाया जाए, ताकि किसी अन्य महिला को रोजगार प्राप्त हो सके।
ग्राम पंचायत जोंधरा सरपंच राधामणी भारतद्वाज ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सही है, लेकिन मैं मितानिन का कार्य सरपंच बनने के पूर्व से ही कर रही हूं।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज