scriptस्कूली बच्चों को घर-घर बांटा जा रहा है कीड़े युक्त पोषण आहार | School children are being distributed door to door nutritious food | Patrika News
राजनंदगांव

स्कूली बच्चों को घर-घर बांटा जा रहा है कीड़े युक्त पोषण आहार

किसी को मिला दाल और किसी को चना

राजनंदगांवApr 04, 2020 / 04:29 pm

Nakul Sinha

 School children are being distributed door to door nutritious food

किसी को मिला दाल और किसी को चना

राजनांदगांव / डोंगरगांव. मुख्यमंत्री सुपोषण आहार योजना अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों के कुपोषित बच्चों को कीड़े युक्त पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। एकीकृत बाल परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा वितरित किए जाने वाले इन खाद्य पदार्थों में चावल, दाल, आटा, व सब्जी जिसमें सूखे सामग्री के रूप में सोयाबीन बड़ी व चना शामिल है। इनमें से चावल व आटा में भारी मात्रा में कीड़े लगे हुए हैं जिसके चलते पालकों ने इसका उपयोग करने के बजाय इसकी शिकायत मिडिया के माध्यम से संबंधित विभाग को की है। मामला नगर के वार्ड 12 सहित अन्य वार्डों का है। इस संदर्भ में हितग्राही परिवार के सदस्यों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा गुरूवार को घर पर आकर चावल, आटा, बड़ी एवं दाल या चना बच्चों के लिए पहुंचाया था। इस संदर्भ में हितग्राही अपनी बात रख पाते वितरण करने वाले रवाना हो गए। पालक शिकायत करना चाह रहे थे इसी बीच मिडिया को सूचना मिली तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
सुपोषण आहार वितरण में मिली गड़बड़ी को लेकर परियोजना के खंड प्रभारी डॉ.विरेन्द्र साहू ने बताया कि मिडिया कर्मियों से सूचना के बाद वे स्वयं संबंधित वार्ड में डोर-टू-डोर गए थे। कुछ घरों में वितरित किए गए चांवल में कीड़े पाए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को उक्त खाद्य पदार्थ को हितग्राहियों से वापस लेकर सफाई कर पुन: वितरण करने कहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो