राजनंदगांव

जनपद पंचायत में कार्यरत सचिवों ने कोरोना टेस्ट, अन्य भत्ते व 50 लाख का बीमा कवर मांगा

पंचायत सचिवों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनंदगांवJun 02, 2020 / 06:19 am

Nakul Sinha

पंचायत सचिवों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. स्थानीय जनपद पंचायत में कार्यरत 102 पंचायत कर्मियों ने प्रदेश पंचायत कर्मी संघ के नेतृत्व में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सेवार्थ ग्राम पंचायत सचिवों का कोरोना टेस्ट करने उन्हें अन्य भत्ते प्रदान करने सहित 50 लाख की बीमा कवर प्रदान किए जाने की मांग की है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केदान सिन्हा, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, निधि यादव, सचिव लोचन साहू के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में सचिवों को ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सचिवों ने पंचायत मंत्री, जिलाधीश, सीईओ, सीएमओ को भी सौंपा ज्ञापन
अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रवासी व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन, राशन, पेयजल, साफ-सफाई, देखरेख व प्रवासी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग करने उन्हें अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का संपादन, ग्राम पंचायत क्षेत्र में करने जैसे मनरेगा का संचालन पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों को संक्रमण से बचाव के संबंध में घर-घर जाकर जानकारी देने, प्रदेश की बॉर्डर में लगे हुए पंचायतों व चेक पोस्ट में ड्यूटी करने सहित शासन प्रशासन द्वारा दिए गए कार्यों का संपादन, ग्राम पंचायत स्तर पर 24 घंटे एक कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। सचिवों ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधीश, सीईओ, जिला पंचायत सीएमओ, जनपद पंचायत को भी अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा है।

Home / Rajnandgaon / जनपद पंचायत में कार्यरत सचिवों ने कोरोना टेस्ट, अन्य भत्ते व 50 लाख का बीमा कवर मांगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.