scriptमजदूरी नहीं मिली तो नौकर ने मालिक और उसकी पत्नी को उतारा मौत के घाट, तड़पता हुआ छोड़कर बाहर से लगा दिया ताला | Servant kills Jat couple of Haryana in Rajnandgaon | Patrika News

मजदूरी नहीं मिली तो नौकर ने मालिक और उसकी पत्नी को उतारा मौत के घाट, तड़पता हुआ छोड़कर बाहर से लगा दिया ताला

locationराजनंदगांवPublished: Oct 31, 2021 11:15:42 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

हरियाणा के जाट दंपती को उसके नौकर ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है। हत्या की मुख्य वजह मजदूरी का 35 हजार रुपए नहीं देने की बात सामने आई है।

मजदूरी नहीं मिली तो नौकर ने मालिक और उसकी पत्नी को उतारा मौत के घाट, तड़पता हुआ छोड़कर बाहर से लगा दिया ताला

मजदूरी नहीं मिली तो नौकर ने मालिक और उसकी पत्नी को उतारा मौत के घाट, तड़पता हुआ छोड़कर बाहर से लगा दिया ताला

राजनांदगांव. घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम सलोनी स्थित फार्म हाउस में हरियाणा निवासी किसान दंपती की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सूचना के 30 घंटे पर पुलिस ने हत्यारों को पकड़कर जेल भेज दिया है। हरियाणा के जाट दंपती को उसके नौकर ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है। हत्या की मुख्य वजह मजदूरी का 35 हजार रुपए नहीं देने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें
हरियाणा के किसान दंपती की राजनांदगांव के फार्म हाऊस में हत्या, पहचान छिपाने हत्यारों ने कुचल दिए दोनों के चहेरे
….


मालिक का ट्रैक्टर चुरा लिया था
आरोपी ने इस पूरे घटना क्रम को अंजाम देने से पहले अपने मालिक का टै्रक्टर भी चोरी कर लिया था। आरोपी महेन्द्र कुमार यादव पिता स्व. धनसिंग यादव 25 साल निवासी पंचपेडी शीतला पारा भिलाई-3 हाल मुकाम आश्रय स्थल रैनबसेरा राजनांदगांव व लोकेश पिता नम्मुराम उईके 18 साल निवासी घोटिया ओपी मोहारा थाना डोगरगढ़ हाल आश्रय स्थल रैन बसेरा राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पहले गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई
शनिवार को पुलिस ने प्रेसवार्ता में इस पूरे मामले से पर्दा उठाया। एसपी डी श्रवण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने संयुक्त रूप से बताया कि 28 अक्टूबर को देशमुख फार्म हाउस के मालिक वाणीविलास पिता स्व. खोमनराम महेतल देशमुख 52 साल साकिन सुभाष नगर कसारीडीह दुर्ग ने ग्राम सलोनी स्थित फार्म में रहने वाले किसान हरियाणा निवासी महावीर सिंह जाट पिता बलवान सिंह जाट 43 साल साकिन मटोर, थाना कलायत, जिला कैथल व उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह जाट 37 साल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
खून से लथपथ शव मिला
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों का शव खून से लथपथ घर में मिला। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। फार्म हाऊस के मालिक वाणीविलास देशमुख ने बताया कि अपने 40 एकड़ कृषि भूमि 28 एकड़ जमीन पर ईकरार नामा कर हरियाणा निवासी महावीर सिंह जाट खेती कर रहा था। इसके अतिरिक्त डंगनिया थाना गुंडरदेही जिला बालोद ग्राम ढाबा अंजोरा दुर्ग एवं कटनी मध्यप्रेदश में भी कृषि कारोबार था। उन्हें 27 अक्टूबर की शाम 7 बजे अंतिम बार जीवित देखा गया था। 28 अक्टूबर को फार्म हाउस पर नहीं देखे जाने एवं निवास स्थान में ताला लगा होने से थाने में गुम इंसान की शिकायत की गई थी।
नहीं दिया था मजदूरी का पैसा
आरोपी महेंद्र ने बताया कि वह महावीर सिंह जाट के कृषि फार्म में मजदूरी करता था। पांच महीने का 7 हजार प्रतिमाह हिसाब से 35000 रूपए महावीर सिंह जाट द्वारा नहीं दिया था। इस कारण से वह 18 अक्टूबर को फार्म हाउस गया था, लेकिन कोई नहीं मिला तो ट्रेक्टर चोरी किया था। जिसे नागपुरा में छोड़कर वापस राजनांदगांव आ गया था। फिर रुपए लेने के लिए 27 अक्टूबर की रात को अपने साथी लोकेश के साथ गया था, सबसे पहले लोहे की स्प्रींगलर पाइप से मीनाक्षी को मारा बाद में महावीर जाट को भी सिर में मारकर हत्या कर दिया। मृतक के 5 नग एटीएम कार्ड लायसेंस, परिचय पत्र, 2 नग मोबाइल, सोने चांदी के अभूषण, 11300 रुपए नगदी को दोनों आरोपियों के कब्जे से आश्रय स्थल रैनबसेरा पुराना सिविल लाइन राजनांदगांव से तथा दो नग लोहे का स्प्रींगलर, सलोनी नाला एनीकेट से निशानदेही पर गोताखोर की मदद से निकालकर जब्त किया गया।
रात में ही किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी जीसी पति द्वारा तत्काल रात्रि में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोहरे हत्या का गंभीर मामला होने से फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वार्ड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। जांच में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर दोनों ने घटना घटित करना कबूल किए।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
हत्या के इस प्रकरण में उनि. दयाशंकर मिश्रा, उनि महेश रजक, प्रआर राजेश पाटले, तुकाराम ठाकुर, आर. डुलेश्वर साहू दिगाम्बर सिदार, रोहित बंजारे, वेदप्रकाश रत्नाकर एवं थाना प्रभारी ठेलकाडीह सतीष पुरिया, प्रआर. आषीष वर्मा, आर ब्रिजेश साहू, चौकी प्रभारी जालबांधा पवन पटवा प्रआर आषुतोष सिंह एवं साइबर सेल प्रभारी सउनि
द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र. आर अनित शुक्ला, आरक्षक मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, मनोज खुंटे, हेमंत साहू, आदित्य सिंह की अहम भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो