scriptकंटेन्मेंट जोन में भी खुली दुकाने, नियम तोडऩे पर चार दुकानों को किया सील, दो पर ठोका जुर्माना | Shops opened in the Containment Zone, four shops sealed for breaking r | Patrika News

कंटेन्मेंट जोन में भी खुली दुकाने, नियम तोडऩे पर चार दुकानों को किया सील, दो पर ठोका जुर्माना

locationराजनंदगांवPublished: Jun 02, 2020 06:11:25 am

Submitted by:

Nakul Sinha

कंटेनमेंट जोन में खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

Shops opened in the Containment Zone, four shops sealed for breaking rules, two fined

कार्रवाई… कंटेन्मेंट जोन में नियम तोडऩे वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. कंटेनमेंट जोन में रहते हुए नगर की दुकाने खुली देख प्रशासनिक अमला अलर्ट हुआ और तहसीलदार, नगरपालिका सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के तीन आटो पार्टस, एक फोटो स्टुडियो को सील किए तथा फोटोकापी व डेली निडस की दुकान को पांच-पांच सौ रूपए का जुर्माना ठोका। ज्ञात हो कि पिछले दिनों 20 जून डिप्टी कलेक्टर के डायवर के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद तथा 26 जून को डायवर के परिवार उसके पड़ोसी तथा इसी दिन ग्राम हरणसिंगी में तीन प्रवासी मजदूरों को पॉजीटिव पाए जाने के बाद डोंगरगढ़ शहर को कंटेन्मेंट जोन में रखा गया है। जहां इस बीच नगर के व्यापारी दुकाने खुलवाने को लेकर क्षेत्र के विधायक एवं प्रशासनिक अमले से गुहार लगाते रहे।
प्रशासन ने नहीं दी दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति
कल रविवार को कलेक्टर के प्रवास के दौरान भी छुट नहीं दी गई तथा कुछ दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकाने खोली जिसे देखते हुए प्रशासन हरकत में आते हुए हाईस्कूल के सामने स्थित सोनी एवं साई आटोपार्टस, जय यादव रिपेरिंग सेंटर को खुली देखकर दुकानों को सील कर दिया तथा पंचनामा बनाया। इसी प्रकार यह टीम गोलबाजार की दुकानों का भ्रमण करते हुई जस्तंभ चौक पहुंची जहां राजा फोटो स्टुडियो को सील कर दिया तथा अग्रवाल फोटो कापी एवं अग्रवाल डेली निडस की दुकानों पर पांच-पांच सौ रूपए का जुर्माना लगाया। यह टीम पास ही स्थित जिला सहकारी बैंक में किसानों की भीड़ देख उन्हें खदेड़ते हुए वापस भिजवाए तथा खंडुपारा, रेलवे चौक, बुधवारीपारा होते हुए पुन: गोलबाजार पहुंचे। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अविनाश ठाकुर, पटवारी कमलेश चंदेल, नपा कर्मचारी प्रमोद शुक्ला, श्रवण, अमर करसे, कांता चंद्रवंशी, सुरेश पटौति सहित पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो