scriptमेंटेनेंस के अभाव में स्ट्रीट लाइट बंद | Street lights closed due to lack of maintenance | Patrika News

मेंटेनेंस के अभाव में स्ट्रीट लाइट बंद

locationराजनंदगांवPublished: Jun 15, 2018 12:29:00 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

आधा दर्जन वार्डो में नहीं जल रही स्ट्रीट लाइट

sawaimadhopur rseb

मेंटेनेंस के अभाव में स्ट्रीट लाइट बंद

राजनांदगांव / खैरागढ़. बारिश शुरू होते ही शहर की सड़के रात को अंधेरे में डूब रही है। नगरपालिका द्वारा लगवाई गई एलईडी लाईटें रात को जगमग करने की बजाय जल ही नहीं रही है। शहर की आधा दर्जन वार्डो में रात में स्टीट लाइट नही जलने की शिकायते रोजाना आ रही है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी शहर के चारों ओर छोर वाले वार्डो में ज्यादा है। समय पर मेंटनेंस नही होने के कारण बारिश के दिनों में लोगों को परेशानियों के साथ खतरा भी उठाना पड़ रहा है। शहर के सोनेसरार, पिपरिया, अमलीडीह खुर्द खम्हरिया, दाउचौरा जैसे वार्डो में स्टीट लाइटों में रोजाना परेशानियां आ रही है।
केबल जला 24 घंटे जल रही बिजली
अमलीपारा सोनेसरार मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट पिछले सप्ताह भर से 24 घंटे जल रही है। जबकि सोनेसरार वार्ड के भीतरी गलियों के पोल की लाइटे सप्ताह भर से बिना मेंटनेंस के बंद है। बताया गया कि बिजली विभाग व नगरपालिका द्वारा इसका सुधार कराया गया लेकिन केबल ही भष्ट होने के कारण पूरी लाइट डायरेक्ट हो गई है।सोनेसरार वार्ड सहित दाउचौरा, अमलीडीह मार्ग, अमलीडीह वार्ड, पिपरिया वार्ड एक की गलियों की लाइटे भी सुधार नही होने से बंद है। समय पर मरम्मत भी नही हो पा रहा है नगरपालिका के पास इसके लिए कर्मचारी नही है जबकि बिजली विभाग आसानी से कर्मचारियों को सुधार के लिए भेजता नही है। मरम्मत के अभाव मे बारिश मे बिना बिजली की सड़को व गलियों पर चलना मुश्किल हो रहा है।
मेंटनेंस करने वाले गायब
शहर भर की सड़को पर एलईडी लाइट लगाने वाली कंपंनी को लाइट लगाने के बाद अगले सात सालो तक इसका मेंटनेंस करना है लेकिन बल्ब लगाने के बाद से कंपनी के कर्मचारी और मेंटनेंस कार्य नदारद है जिसके कारण पूरा भार नगरपालिका पर ही आ गया है ऐसे मे शहर की स्ट्रीट लाइटों का समय पर मरम्मत और बदलाव नही हो रहा है जिससे परेशानियाँ ज्यादा बढ़ गई है।
बारिश मे सबसे ज्यादा शिकायते
बारिश शुरू होने के साथ ही सड़क बत्ती बंद होने की समस्या बढ़ गई है आधा दर्जन वार्डो मे रोजाना इसकी शिकायते आ रही है बारिश के दौरान गलियों और सड़को मे जीवजंतू के रहने के चलते लोगो को परेशानी हो रही है नगरपालिका भी बारिश के कारण ही एलईडी बंद होना बता रही है। हालांकि नपा द्वारा इसमें सुधार कार्य कराने की बात कह रही है।
सीएमओ नपा परिषद खैरागढ़ पीएस सोम ने कहा कि बारिश के चलते सड़क बत्तियो के खराब और बंद होने की शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है मंगलवार तक अधिकांश शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है टीम को एलर्ट रखा गया है बारिश मे होने वाली परेशानियाँे पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो