scriptप्राथमिक शाला के विद्यार्थी स्मार्ट शाला में दीक्षा एप सहित गणित-अंग्रेजी की गतिविधि से होंगे रूबरू | Students of primary school will be introduced to Math-English activity | Patrika News

प्राथमिक शाला के विद्यार्थी स्मार्ट शाला में दीक्षा एप सहित गणित-अंग्रेजी की गतिविधि से होंगे रूबरू

locationराजनंदगांवPublished: Feb 21, 2020 09:19:12 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

मोहला-मानपुर विधायक के हाथों ग्राम मुंजाल में स्मार्ट शाला का किया उद्घाटन

Students of primary school will be introduced to Math-English activity including initiation app in Smart School

मोहला-मानपुर विधायक के हाथों ग्राम मुंजाल में स्मार्ट शाला का किया उद्घाटन

राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. विकासखंड मोहला दनगढ़ संकुल के अंतर्गत पडऩे वाला प्राथमिक शाला मुंजाल में स्मार्ट शाला का शुभारंभ किया गया। स्मार्ट शाला का उद्घाटन विधायक इंदरशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य में स्मार्ट टीवी का बटन दबाकर किया गया। विधायक शाह के द्वारा स्मार्ट टीवी की उपयोगिता के बारे में चर्चा की गई और जिसके अंतर्गत दीक्षा एप एवं गणित अंग्रेजी की स्मार्ट शाला की गतिविधि कराई जानी है। यह अनूठी पहल ग्रामीणों की सहयोग से पूरा हुआ है, जिसकी विधायक ने सराहना की। इसी बीच बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक मंडावी ने शिक्षा के प्रति गांव वालों की सोच की सराहना की व हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरणा स्वरुप उद्बोधन दिए।
प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत
खेल व पढ़ाई में अव्वल रहने वाले एवं विभिन्न संस्थानों में चयनित बच्चों को शाला के गौरव नाम से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल के हर गतिविधि चाहे पढ़ाई हो, खेल हो, सांस्कृतिक विधा हो सभी में समर्पित शिक्षक रोशन लाल यादव एवं शिक्षिका प्रमिला यादव की सराहना करते हुए विधायक मंडावी ने एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संकुल समन्वयक गजेंद्र यादव को भी बेहतर प्रेरणा के लिए सम्मानित किया गया।
अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजन हुए शामिल
इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन, संजय जैन, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंगने, मोहला जनपद अध्यक्ष लगनू राम चंद्रवंशी, मोतीपुर सरपंच जगलाल कोमेर, लताबाई कोर्राम, गजेंद्र यादव, प्रकाश सलामे सहित पालकगण राजेंद्र वर्चो, पवन पिस्दा, बलवंत पिस्दा, किशोर कश्यप, दुग्धन राम, तोरण लाल, हीरालाल पुजारी के साथ ही महिला समूह सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो