आश्चर्यजनक : अचानक 15 फीट गहराई तक धंस गई जमीन, देखने लोगों की उमड़ी भीड़, पटवारी, आरआई हैरान
राजनंदगांवPublished: Jul 01, 2023 02:15:23 pm
rajnandgaon news : जमीन के अचानक धंसने की खबर गांव में फैली तो कौतुहल के चलते इसे देखने तुमड़ीबोड़ सहित आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं।


आश्चर्यजनक : अचानक 15 फीट गहराई तक धंस गई जमीन, देखने लोगों की उमड़ी भीड़, पटवारी, आरआई हैरान
राजनांदगांव. rajnandgaon news : लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद तुमड़ीबोड़ में एक किसान के खेत में जमीन 30 फीट गोलाकार और 15 फीट गहराई तक धंस गई। (CG Weather Update ) जमीन के अचानक धंसने की खबर गांव में फैली तो कौतुहल के चलते इसे देखने तुमड़ीबोड़ सहित आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं।