scriptपटवारी से सेटलमेंट कर शिक्षक ने किया अतिक्रमण | Teacher encroachment by settling with Patwari | Patrika News

पटवारी से सेटलमेंट कर शिक्षक ने किया अतिक्रमण

locationराजनंदगांवPublished: Jul 14, 2019 08:31:21 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

कार्रवाई के अभाव में ग्रामीणों में रोष

patrika

बेफिक्र… ग्राम मोतीपुर के शिक्षक ने भूमि अतिक्रमण कर निर्माण करा रहा।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में शिक्षक कमल दास साहू पिता धनसिंह मोतीपुर निवासी वार्ड एक द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आया है। शिक्षक द्वारा उसके पिता धनसिंह दास साहू को गरीबी रेखा का पट्टा आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व दिया गया था। उक्त जमीन में पुत्र कमल दास साहू द्वारा मकान निर्माण का कार्य उक्त जमीन से 10 फीट आगे बढ़ाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह सरासर पट्टा नियम के उल्लंघन का मामला भी बनता है साथ ही अतिक्रमण कर बढ़ाए गए उक्त निर्माण कार्य में गांव के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन गुजरी है ठीक इसी पाइपलाइन के ऊपर शिक्षक द्वारा सेप्टिक टैंक का निर्माण किया जा रहा है। पाइप लाइन के सेप्टिक टैंक के अंदर होने के कारण भविष्य में संक्रमण का खतरा बना रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्य को रुकवाने के लिए शिकायत पटवारी से की गई किंतु इसके बाद भी शिक्षक द्वारा निर्माण कार्य जारी है।
शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी शासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से अतिक्रमणकर्ता शिक्षक के हौसले बुलंद है और इससे आगे चलकर पूरा ग्राम बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बनी हुई है। किंतु राजनीतिक संरक्षण प्राप्त इस शिक्षक के कान में जूं भी नहीं रेंग रही। कहा जाता है कि शिक्षक समाज को एक दिशा देते हैं किंतु उक्त शिक्षक समाज को अतिक्रमण करने की दिशा दे रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी फूट सकता है। पटवारी के खिलाफ भी ग्रामवासी लामबंद होकर जिलाधीश से शिकायत करने का मनसा बना चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार से भी शिकायत की गई है किंतु इस मामले में तहसील प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो