script

शिक्षक संघ करेगा एक करोड़ मुआवजे सहित तत्काल अनुकंपा नियुक्ति की मांग

locationराजनंदगांवPublished: May 25, 2020 10:51:36 am

Submitted by:

Nakul Sinha

कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षक को शिक्षक संघ ने दी श्रद्धांजलि

 Teachers' union will demand immediate compassionate appointment including one crore compensation

कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षक को शिक्षक संघ ने दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव / डोंगरगांव. क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान बलरामपुर जिले में पदस्थ शिक्षक सियाराम की अचानक मौत से प्रदेश का पूरा शिक्षक समूह स्तब्ध है। दिवंगत शिक्षक के सम्मान में सभी शिक्षक किसी ग्रुप बनाकर नही अपितु सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देते हुए अपने-अपने घर से मोमबत्ती अथवा दीपक जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शासन से मृतक शिक्षक के परिवारजनों के लिए 1 करोड़ रुपए मुआवजा व अनुकंपा नियुक्ति की मांग करेंगे। इस आशय का पोस्टर बनाकर अपनी एक फोटो समस्त जगह शेयर करेंगे। कोरोना ड्यूटी के दौरान दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष विष्णु शर्मा द्वारा शिक्षकों सहित समस्त कोरोना वारियर्स कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपए बीमा की मांग एक्टिव सर्विलांस दल और कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे समस्त लोगों को मिले सुरक्षा के समस्त संसाधन न हो वे बेहाल।
कार्यरत शिक्षकों की परवाह करें राज्य सरकार
छग शालेय शिक्षक संघ, छग शालेय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर यह मांग किया है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए संलग्न शिक्षक सहित समस्त कर्मचारियों की सुरक्षा एवं भविष्य की परवाह करते हुए शासन प्रत्येक कर्मचारियों का एक करोड़ का बीमा किया जावे साथ ही उन्हें ड्यूटी के वक्त कोरोना संक्रमण से बचाने वाले समस्त संसाधन भी मुहैय्या करवाए ताकि वे निश्चिंत होकर अपना दायित्व निभा सके। कोरोना रोकथाम में संलग्न कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपए की बीमा और सुरक्षा संसाधन की मांग करने वालों में छग शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी कन्हैया टेमरे, राहुल देव रामटेके, रितेश दीक्षित, लविंद्र साव, शशांक साहू, मनीष ठाकुर, सूर्यकांत बनवाले, कैलाश रामटेके, कमल देवांगन, शशिकला कठोलिया, चित्ररेखा वैष्णव, मंजू शर्मा, रानी ऐश्वर्या, कैलाश रामटेके, गुलाब गांवरे, जयचंद पटेल शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो