scriptभिलाई से पैदल चलकर साल्हेवारा आए मजदूरों को प्रशासन ने सकुशल पहुंचाया उनके घर मध्यप्रदेश | The administration brought the laborers who came to Salhewara on foot | Patrika News

भिलाई से पैदल चलकर साल्हेवारा आए मजदूरों को प्रशासन ने सकुशल पहुंचाया उनके घर मध्यप्रदेश

locationराजनंदगांवPublished: Mar 31, 2020 09:46:40 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

मजदूरों का चेकपोस्ट पर कराया परीक्षण

The administration brought the laborers who came to Salhewara on foot from Bhilai to their home in Madhya Pradesh

मजदूरों का चेकपोस्ट पर कराया परीक्षण

राजनांदगांव / साल्हेवारा. भिलाई पावरहाऊस एवं राजनांदगांव मनकी से पैदल चलकर साल्हेवारा आए 25 मजदूरों को स्थानीय प्रशासन द्वारा चेकपोस्ट पर शारीरिक जांच कर गाड़ी से सकुशल उनके घर मध्यप्रदेश के ग्राम लामता व मंडला तक छुड़वाए गए। भिलाई से आए हुए मजदूरों ने बताया कि हम मंडला मध्यप्रदेश के निवासी हैं और भिलाई पावरहाऊस में मजदूरी करते थे, काम बंद और लॉकडाउन की वजह से पैसे की कमी एवं रहने की ठीक से व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे परिवार सहित वहां से पैदल ही निकल पड़े। राजनांदगांव मनकी से निकले मजदूरों ने बताया कि वहां बांस सफाई का करते थे लेकिन ठेकेदार ने काम बंद कर दिया और हम लोग खैरागढ़ तक पैदल चलकर आ गए लेकिन वहां समाज सेवकों ने हमारी मदद की और प्राइवेट बस कर यहां तक पहुंचा दिया। हम लोग सभी लामता मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
थाना स्टाफ बांट रहे हैं बैगाओं को राशन
थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र के नेतृत्व में गरीब बैगा परिवारों को तीन दिनों के लिए घर जाकर राशन सामाग्री चांवल, दाल एवं सब्जी का वितरण कर रहे हैं। साल्हेवारा थाना अंतर्गत बैगा गांव ढोलपिट्टा, दल्ली, परसाही, मुरूम, बंजारपुर, छुईहा, सरईपतेरा, गोलरडीह, सिंगबोरा, बगारझोला, लालपुर,ग्वालगुंडी, बैगा साल्हेवारा है। जिसका मुख्य आय का स्रोत जंगल से लकड़ी लाकर बेचना है। लाकडाउन होने के कारण सब काम बंद हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो