script

सप्ताह के पहले दिन ही बैंक बंद, बैंक पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

locationराजनंदगांवPublished: Jun 02, 2020 06:07:11 am

Submitted by:

Nakul Sinha

बड़ी संख्या में बैंक पहुंचे थे ग्रामीण, बैंक बंद और एटीएम में भी पैसे नहीं, परेशानी

 The bank closed on the first day of the week, the police chased the crowd of villagers who reached the bank

बड़ी संख्या में बैंक पहुंचे थे ग्रामीण, बैंक बंद और एटीएम में भी पैसे नहीं, परेशानी

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. पिछले गुरूवार से नगर की सभी बैंक बंद होने के बाद आज सप्ताह का पहला दिन होने के चलते बडी संख्या में ग्रामीण मजदूर व किसान बड़ी संख्या में बैंक पहुंचे किंतु आज भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। बताया जाता है कि नगर के कंटेन्मेंट जोन के चलते बैंकों में भारी भीड़ हो रही है तथा प्रशासनिक आदेश के तहत नगर के सभी बैंक आगामी आदेश तक बंद है जहां आज सप्ताह का पहला दिन होने से बड़ी आस के साथ ग्रामीण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुंचे किंतु दोपहर 11 बजे तक बैंक नहीं खुली तथा ग्रामीण धूप में इंतजार करते हुए ग्रामीण बैंक के सामने ही बैठे रहे।
प्रशासनिक अमला दुकानों को बंद कराते बैंक भी पहुंचा
दोपहर में प्रशासनिक अमला दुकानों को बंद कराते हुए बैंक भी पहुंचा और पुलिस ने सभी ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया। वहीं दूसरी ओर नगर के एटीएम में पैसे नहीं होने के चलते स्थानीय लोगों की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है। लोग अपना एटीएम पकड़कर सभी बैंकों की शाखाओं के चक्कर लगाते रहे किंतु गुरूवार से बैंक बंद होने के चलते इन एटीएम में पैसे नहीं डाले गए है। जहां लोग निराश होकर लौट गए जबकि शासकीय योजनाओ के लाभ व मजदूरी की राशि भी मजदूरों के खाते में डाली जा रही है। जिससे ग्रामीण मजदूर अपनी मजदूरी की राशि के लिए भटक रहे हैं। आने वाले दिनों में मानसून के चलते किसान भी खाद, बीज, मजदूरी के लिए भी इन्हीं बैंकों पर निर्भर है जहां ये किसान भी अपनी ही जमा पूंजी नहीं निकाल पा रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो