राजनंदगांव

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के लिए भटक रहे हितग्राही, नहीं मिली अंतिम किस्त तो जनपद सीईओ का कर दिया घेराव …

प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त दिलाने जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

राजनंदगांवAug 10, 2020 / 08:23 am

Nitin Dongre

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के लिए भटक रहे हितग्राही, नहीं मिली अंतिम किस्त तो जनपद सीईओ का कर दिया घेराव …

राजनांदगांव. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के मार्गदर्शन में राजनांदगांव ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर एवं घुमका भाजपा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों की शेष किस्तों की राशि को अति शीघ्र जारी करने राजनंदगांव जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया।
वर्ष 19-20 में गरीबों के कल्याण की बेहद महत्वपूर्ण योजना में छत्तीसगढ़ सरकार ने कटौती कर दी है, केंद्र ने कुल 6.75 लाख आवासों का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को दिया था, जिसमें से सिर्फ 1. 57 लाख आवासों को ही स्वीकृति दी गई। ज्ञापन में लिखे पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जो हितग्राहियों को उनके मकान बनाने के सपनों को पूरा करता है, किंतु पिछले कुछ माह से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में से यह शिकायत लगातार आ रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त हितग्राहियों के खाते में नहीं आ रहा है, जिससे उनका मकान का कार्य रुक गया है, जिसके कारण ग्रामीण हितग्राहियों को इस भरी बरसात के महीनों में कठिनाइयों के साथ मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में निवेदन किया गया है कि अभिलंब अपने क्षेत्र के प्रभावित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के किस्तो की राशि तत्काल जारी करें। उचित कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति एवं हितग्राहियों के खातों में किस्त की राशि 10 दिवस के अंदर जारी नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर जिला पंचायत सभापति अशोक देवांगन, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विवेक साहू, जीवन बंजारे, योगेश खत्री, जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड, जनपद सदस्य टोमिन लॉउतरे, जनपद सदस्य शीला टाकेश सिन्हा, जनपद सदस्य पितांबर कतलाम ,कृष्णा तिवारी, अनिल साहू, मनोज साहू, आनंद साहू, खेम दास साहू, महेश यादव, परदेसी साहू, हिपेंद्र साहू, बहुर सिंह साहू, जनक लाउतरे, उत्तम दास, रमेश चंद्राकर, मलिखम कोसरे, तेज राम देवांगन, हरीश देशमुख, इसी तरह से घुमका मंडल से भाजपा महामंत्री परदेशी राम सोनबोईर, नरेंद्र वर्मा, नोमेश वर्मा, उत्तम साहू, निर्मल वर्मा, बहुर साहू, ललित साहू, टाकेश सिन्हा, सूरज कोसरे, चुन्नू लाल सिन्हा परदेसी साहू भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.