राजनंदगांव

58 किलो प्लास्टिक जब्त कर निगम ने वसूले 42 हजार …

प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए होगा प्रयास

राजनंदगांवFeb 18, 2020 / 10:10 am

Nitin Dongre

58 किलो प्लास्टिक जब्त कर निगम ने वसूले 42 हजार …

राजनांदगाव. प्लास्टिक मुक्त शहर की के तहत नगर निगम द्वारा प्लास्टिक व कैरीबैग जब्ती कर जुर्माने की कार्रवाई किया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा सोमवार को गंज चौक क्षेत्र के 3 दुकानों में छापामार कार्रवाई कर 58 किलो प्लास्टिक जब्त कर दुकानदारों से 42 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया और शहर को प्लास्टिक मुक्त किये जाने व्यापारियों से सहमति ली गई।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला द्वारा मौसमी एवं संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए होटलों, प्रतिष्ठानों, फल व सब्जी दुकानों के लाईसेंस निरीक्षण, पालीथीन का उपयोग नहीं करने एवं सड़े गले खाद्य पदार्थो को नष्ट करने प्रतिदिन निरीक्षण कर विनिष्टीकरण एवं जब्ती कार्रवाई की जा रही है।
तीन दुकानों में दबिश देकर की कार्रवाई

आयुक्त कौशिक ने बताया कि सोमवार को टीम गंज चौक के आरके ट्रेडर्स से 35 किलो प्लास्टिक जब्त कर 25 हजार, जयसवाल किराना से आधा किलो झिल्ली जब्त कर 2 हजार रूपये और हितेश किराना स्टोर से 23 किलो डिस्पोजल जब्त कर 15 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया। आयुक्त कौशिक ने बताया कि प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने प्रतिदिन निरीक्षण कर समझाईस देने के साथ साथ कडी कार्रवाई की जा रही है।

Home / Rajnandgaon / 58 किलो प्लास्टिक जब्त कर निगम ने वसूले 42 हजार …

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.