scriptदेश विदेश के भक्तों ने जलाई नगर के देवी मंदिरों में आस्था की ज्योत | The devotees of the country and the people of Goddess Temple of Jalai | Patrika News

देश विदेश के भक्तों ने जलाई नगर के देवी मंदिरों में आस्था की ज्योत

locationराजनंदगांवPublished: Oct 13, 2018 12:18:43 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

शारदीय नवरात्रि पर्व पर

system

देश विदेश के भक्तों ने जलाई नगर के देवी मंदिरों में आस्था की ज्योत

राजनांदगांव / खैरागढ़. शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान स्थानीय देवी मंदिरों में आस्था के ज्योत जगमगा रहे है। विरासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर में इस बार भी देश विदेश के भक्तों ने अपनी आस्था की ज्योति जलवाई है। दंतेश्वरी मंदिर सहित किलापारा स्थित महामाया मंदिर विदेश सहित अन्य प्रदेशों के भक्तों की ज्योत जली है। पुराना स्टैंड स्थित बम्लेश्वरी मंदिर सहित ईतवारी बाजार और दाउचौरा स्थित शीतला मंदिर में भी भक्तों के मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए है।
अमेरिका, कनाडा, जर्मनी के भक्तो की जली ज्योत
शहर के विरासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर में इस बार भी सबसे अधिक 364 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है। यहां अमेरिका में रहने वाले ज्योत्सना देवी सिंह, कनाडा के अनुपम प्रीता जगोता जर्मनी की आद्या राजर्षी के मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए है। इसकेे अलावा दिल्ली सहित पुणे, मुंबई, छिंदवाड़ा सहित स्थानीय और प्रदेश भर के भक्तों के ज्योत यहां जलाए गए है।
महामाया मंदिर में 54, बंजारी में 72 ज्योति
किलापारा स्थित महामाया मंदिर में बंबई की अंकिता नादुलकर, गाजियाबाद के विकर्ण सिंह, आस्टे्रलिया में रहने वाले चैतन्य लाल और चित्रकुट की शिवानी के ज्योत यहां जले है। महामाया मंदिर में कुल 54 ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए है। बम्लेश्वरी मंदिर पुराना स्टैंड में मुंबई के भूपेन्द्र रंजीता यादव सहित 42 ज्योत जले है। ईतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर में 174 और दाउचौरा स्थित शीतला मंदिर में 65 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है। पेन्ड्रीकला स्थित बंजारी मंदिर में 72 ज्योति कलश सहित मुतेड़ा नवागांव स्थित चेन्द्री माता मंदिर और आसपास के देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है।
नगर में निकली माता की चुनरी यात्रा
खैरागढ़. ईतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर में शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार की अगुवाई विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा शीतला मंदिर से, बक्शी मार्ग, होते दंतेश्वरी मंदिर में चुनरी अर्पण के साथ समाप्त हुई। इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो