scriptक्वारेंटाइन अवधि पूरा कर घर गए अधेड़ की ब्रेन हेमरेज से मौत … | The elderly who went home after completing the quarantine period died | Patrika News

क्वारेंटाइन अवधि पूरा कर घर गए अधेड़ की ब्रेन हेमरेज से मौत …

locationराजनंदगांवPublished: May 31, 2020 06:36:24 am

Submitted by:

Nitin Dongre

नागपुर से लौटा था परिवार, नहीं मिले कोई लक्षण

The elderly who went home after completing the quarantine period died of brain hemorrhage.

क्वारेंटाइन अवधि पूरा कर घर गए अधेड़ की ब्रेन हेमरेज से मौत …

खैरागढ़. नागपुर से परिवार समेत आकर क्वारेंटाइन पूरा कर अपने घर लौटे एक अधेड़ की शनिवार को मौत हो गई। मौत की खबर के बाद हड़बड़ाए स्वास्थ्य विभाग अमला इसकी परीक्षण में जुटा। मामला ब्लाक के मुढ़ीपार पंचायत का है। नागपुर में काम करने वाले 50 वर्षीय बसंत निषाद अपनें परिवार के साथ लाकडाऊन के दौरान वापस गांव लौटा था। परिवार सहित मृतक बसंत निषाद को पंचायत में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।
14 मई को गांव लौटे मृतक और उसका परिवार 28 मई को क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद अपने घर लौटा था। शुक्रवार को उसकी अचानक तबियत बिगडऩे पर उसे परिजन खैरागढ़ सिविल अस्पताल लेकर आए थे मामला गंभीर होने के बाद उसे रिफर करते राजनांदगांव मेडिकल कालेज भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट का पता चलने पर स्वास्थ्य अमले ने राहत की सांस ली

शनिवार सुबह इसकी सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन मृतक के गांव पहुंचे और इसकी जानकारी ली। परिवार के सदस्यों का भी परीक्षण किया गया। मृतक समेत परिवार में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। बसंत निषाद की मौत बे्रन हेमरेज से होना बताया गया जिसके बाद स्वास्थ्य अमले ने राहत की सांस ली। शनिवार को ही गांव में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो