राजनंदगांव

गोल बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता समिति ने नगर निगम को दिए 500 नग मास्क और 500 नग चादर …

सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी

राजनंदगांवMay 23, 2020 / 08:14 am

Nitin Dongre

गोल बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता समिति ने नगर निगम को दिए 500 नग मास्क और 500 नग चादर …

राजनांदगांव. कोरोना वायरस संक्रमण आपदा की घड़ी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जरूरतमद लोगों को मास्क, सेनेटाईजर, पीपीटी किट, भोजन और राहत सामाग्री वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गोल बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता समिति द्वारा नगर निगम को 500 मास्क नग एवं 500 चादर दिया गया।
गोल बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता समिति के सदस्यों ने आज आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को समिति की तरफ से 500 नग मास्क एवं 500 चॉदर प्रदान किए। आयुक्त कौशिक ने फुटकर सब्जी विक्रेता समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी संस्थाओं द्वारा किसी न किसी प्रकार से मदद की जा रही है, जिसके लिये नगर निगम परिवार आभारी है। उक्त मास्क को नगर निगम क स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा तथा चॉदर को मेडिकल कालेज में दिया जाएगा।
सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी

आयुक्त कौशिक ने फुटकर सब्जी विक्रेता समिति के सदस्यों से अपील किये कि सब्जी विक्रय करते समय मास्क एवं सेनिटाईजर का उपयोग करे तथा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करे। साथ ही क्रेताओं को भी इसका पालन कराए, ताकि भीड़ की स्थिति निर्मित न हो। इस अवसर पर गोल बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता समिति के सदस्यों के रूप में उमेश पटेल, अजय भिमटे, राजेश सिन्हा, गोविंद सिन्हा, राकेश ढिमर, राहुल गढेवाल, अतीक रीजवी, टीकम पटेल, विनोद सोनकर, खिलावन सोनकर, हेमनाथ सोनकर, हेमनाथ सोनकर, पप्पू सोनकर, गोलू सिन्हा एवं पप्पू सिन्हा तथा समस्त गोल बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.