राजनंदगांव

मुढ़ीपार में होगा नया पानी टंकी निर्माण, पुराना हो चुका है जर्जर

४६ लाख की मिली स्वीकृति

राजनंदगांवSep 02, 2018 / 01:12 pm

Nakul Sinha

मुढ़ीपार में होगा नया पानी टंकी निर्माण, पुराना हो चुका है जर्जर

राजनांदगांव / मुढ़ीपार. आदर्श ग्राम मुढ़ीपार के ग्रामीणों को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिलेगी। जल्द ही इस गांव में नवीन पानी टंकी निर्माण होगा। इस गांव की आबादी पांच हजार है। यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए एक मात्र 15 हजार लीटर पानी टंकी पर निर्भर है। वर्तमान जो पानी टंकी है वो भी जर्जर की स्थिति में है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से पानी टंकी की मांग किया जा रहा था जो आज जाकर पूरी हो पाई है।
नए टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन की तैयारी
सरपंच घनश्याम सिन्हा ने बताया कि शासन-प्रशासन से यहां नवीन पानी टंकी निर्माण के लिए 46 लाख रूपये की स्वीकृति हुई है। यहां पाईप लाईन विस्तार से लेकर टंकी निर्माण की योजना है। लगभग 80 हजार लीटर नवीन पानी टंकी का निर्माण किया जायेगा। यहां के जनप्रतिनिधि नवीन पानी टंकी निर्माण को लेकर भूमिपूजन की तैयारी में है। पानी टंकी निर्माण के लिए जगह भी चयनित कर लिया गया है।
तीन सौ घरों में नल कनेक्शन की मांग
इस गांव में जो पानी टंकी है उसमें 161 घरों को नल कनेक्शन दिया जा रहा है। यहां की अबादी अधिक होने के कारण इस टंकी से पानी की पूर्ती नही हो पा रही है। वहीं लगभग तीन सौ परिवारों द्वारा नल कनेक्शन की मांग किया जा रहा है। टंकी निर्माण होने के बाद ही इन परिवारों को नल कनेक्शन दिया जायेगा। जानकारी अनुसार इस गांव में ग्राम सभा व लोक सुराज में सबसे अधिक आवेदन नल कनेक्शन का रहता है। अब ग्रामीणों की नल कनेक्शन की मांग जल्द ही पूरी हो जायेगी।
पुरानी पानी टंकी की सीढ़ी जर्जर, नही हो रही सफाई
वर्तमान में जो पानी टंकी है वो भी जर्जर की स्थिति में है। यह पानी टंकी लगभग 20 वर्ष पुरानी है। इस पानी टंकी की सीढ़ीयां जर्जर होकर गीर रहा है। टंकी में उपर जाने के लिए और कोई साधन नही है। सीढ़ीयां जर्जर होने के कारण टंकी की सफाई नही हो रही है। सफाई के अभाव में ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के बिमारियों का खतरा है। टंकी की सफाई को लेकर अब तक किसी प्रकार से पहल नही किया गया है। यहां के ग्रामीण इसी टंकी के पेयजल का उपयोग कर रहे है।
स्वीकृति नहीं मिली है
सरपंच मुढ़ीपार घनश्याम सिन्हा, टंकी की सीढ़ी जर्जर होकर गिर रहा है। मैं जनदर्शन में कलक्टर के पास आवेदन किया हूं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी सीढ़ी निर्माण कराया जायेगा।

Home / Rajnandgaon / मुढ़ीपार में होगा नया पानी टंकी निर्माण, पुराना हो चुका है जर्जर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.