साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, कहा समाज के विकास व हित में करेंगे कार्य
ग्राम मुकुंदी खपरी में शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी हुआ सम्मान

राजनांदगांव / खैरागढ़. तहसील साहू संघ के परिक्षेत्र मुकुंदी खपरी में साहू संघ के चुनाव में नवनिर्वाचित सामाजिक पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं परिक्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह का आयोजन ब्लाक के ग्राम मुकुंदी खपरी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं तहसील साहू संघ अध्यक्ष घम्मन साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य विपल्व साहू, विशिष्ठ अतिथि जनपद सदस्य एमबाई साहू, घनश्याम साहू, परमानंद साहू, मदन साहू, डॉ.बिशेसर साहू, यदू साहू, दिलीप साहू, पूर्वअध्यक्ष टिलेश्वर साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सामाजिक दायित्वों का करेंगे ईमानदारी से निर्वहन
माँ कर्मा की आरती पश्चात तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू ने सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष गिरधारी साहू, उपाध्यक्ष विचारदास साहू, सचिव अंजोरी साहू, सह सचिव सुशीला साहू, नारायण साहू, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान साहू, संगठन सचिव संतराम साहू, अंकेक्षक मंथीरदास साहू सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सामाजिक पद की दायित्वों के निर्वहन एवं सामाजिक हित में कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा सभी ग्रामों के नवनिर्वाचित सामाजिक पंच, सरपंच जनपद, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जनपद सदस्य एमबाई साहू का शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच मनोजदास साहू, गोपाल साहू, ममता साहू सहित 42 पंचों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में चमरू राम साहू, बीरसिंग साहू, केदार साहू, टहलदास साहू, राम्हू साहू, जीवनलाल साहू, टीभन साहू सहित बड़ी संख्या में परिक्षेत्र के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कोड़ेगांव में साहू समाज के पदाधिकारियों ने ली शपथ
खैरागढ़. तहसील साहू संघ के परिक्षेत्र कोड़ेनवागांव में साहू संघ के चुनाव में नवनिर्वाचित सामाजिक पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं परिक्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह का आयोजन ब्लाक के ग्राम कोहकाबोड़ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं तहसील साहू संघ अध्यक्ष घम्मन साहू, अध्यक्षता संरक्षक परमानंद साहू, मदन साहू, डॉ. बिशेसर साहू, गोपाल साहू, दिलीप साहू, हेमूदास साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष घम्मन साहू ने सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष बद्री साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, सचिव मनोहर साहू, सह सचिव गोदावरी साहू सहित सभी पदाधिकारियों को सामाजिक पद की दायित्वों के निर्वहन एवं सामाजिक हित में कार्य करने की शपथ ली। वहीं परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा सभी ग्रामों के नवनिर्वाचित सामाजिक पंच, सरपंच जनपद, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू का शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज