scriptमुसराकला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच कलेक्टर ने लिया परिसर का जायजा … | The Quarantine Center Reach Collector at Mussarakala took stock of the | Patrika News

मुसराकला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच कलेक्टर ने लिया परिसर का जायजा …

locationराजनंदगांवPublished: Jun 01, 2020 09:37:39 am

Submitted by:

Nitin Dongre

पंचायत की व्यवस्था की सराहना की

The Quarantine Center Reach Collector at Mussarakala took stock of the premises ...

मुसराकला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच कलेक्टर ने लिया परिसर का जायजा …

डोंगरगढ़. कलेक्टर टीके वर्मा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विकासखंड के बड़े ग्राम मुसराकला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। मुसरा में बालक छात्रावास को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधीश ने उपस्थित मजदूरों से बातचीत की उनका हालचाल जाना तथा वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली। पंचायत के युवा सरपंच कवंल निर्मलकर सचिव व नोडल अधिकारी केदान सिन्हा ने जिलाधीश को बताया कि 52 प्रवासी ग्रामीण यहां आए थे जिनमें से 32 को 14 दिन पूर्ण होने पर होम आइसोलेशन में भेजा गया है। शेष 20 लोग वर्तमान में क्वारेंटाइन सेंटर में निवासरत है। इन्हें पंचायत द्वारा मास्क साबुन सैनिटाइजर के अलावा परिवार सहित रुके हुए वासियों को सुखा रासन की उपलब्धता कराई जा रही है।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी प्रवासियों के लिए कूलर की सुविधा दी की गई है। साथ ही मशीन द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव प्रतिदिन सभी कमरों व परिसर में किया जाता है। इन प्रवासी मजदूरों की देखरेख के लिए हॉस्टल के भृत्य, मितानिन कार्यकर्ता पंचायत का भृत्य व कोतवाल द्वारा ड्यूटी जा रही है। स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का उपयोग भी निगरानी के लिए किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान डोंगरगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई, जनपद के सीईओ कतलाम, एसडीओपी चंद्रेश ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस चौधरी, पंचायत प्रतिनिधि उपसरपंच रामशरण वैष्णव, कोटवार रेखालाल, संकुल समन्वयक फलेश साहू, प्राचार्य डडसेना, एएनएम भानु देवांगन, केआर चांदने ने सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था। जिलाधीश ने क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को जाना तथा पंचायत द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो