scriptछात्रों से पूछे सवाल, जवाब पाकर गदगद हुए अधिकारीगण, थपथपाई छात्रों व शिक्षकों की पीठ | The questions asked by the students, the officers were stunned after g | Patrika News

छात्रों से पूछे सवाल, जवाब पाकर गदगद हुए अधिकारीगण, थपथपाई छात्रों व शिक्षकों की पीठ

locationराजनंदगांवPublished: Oct 21, 2019 10:14:45 am

Submitted by:

Nakul Sinha

अंग्रेजी माध्यम शालाओं के निरीक्षण में पहुंचे थे अधिकारीगण

The questions asked by the students, the officers were stunned after getting answers, the patted students and teachers were back

निरीक्षण… खैरागढ़ के अंग्रेजी माध्यम शाला में जांच में पहुंचे अधिकारीगण।

राजनांदगांव / खैरागढ़. शहर के आंग्लपूर्व माशा में संचालित शासकीय अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं में जारी गतिविधियों का निरीक्षण करने एससीईआरटी और डीपीआई के अधिकारियों ने शिक्षकों व अंग्रेजी कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों की पीठ थपथपाई। सहायक संचालक मनोज नायर सहित संयुक्त संचालक आरएस सिंह की टीम ने स्कूल के अंग्रेजी कक्षा 6 और 7 में पहुंच बच्चों से बातचीत की। सामान्य ज्ञान सहित गणित विज्ञान के प्रश्रों को पूछे जाने के दौरान बच्चों ने इसका सीधा और सही जवाब दिया। अंग्रेजी में कई शब्दों की स्पेलिंग पूछने पर भी बच्चों ने सही उत्तर प्रस्तुत कर अधिकारियों का दिल जीता। कक्षा सात की छात्रा यशी पाठक से सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर पाकर अधिकारियों ने उसकी कापी देख लिखावट से प्रभावित हुए। अधिकारियों ने इस दौरान कक्षाओं के शैक्षिक गतिविधियों के साथ बच्चों द्वारा बनाई गई राखी, वाटर हार्वेस्टिंग आदि की जानकारी ली। अंग्रेजी कक्षाओं के शिक्षकों से भी स्कूल और शिक्षा को लेकर जानकारी लेते बेहतर करने प्रोत्साहित किया।
प्राथमिक शाला में हुई विज्ञान शिक्षक की मांग
अधिकारियों के दल ने इस दौरान तुरकारी पारा में शास प्राशा क्रं एक परिसर में संचालित अंग्रेजी प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर वहां बच्चों के साथ शिक्षकों से शिक्षण व्यवस्था संबंधी जानकारी लेते आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अंग्रेजी माशा में विज्ञान शिक्षक की पिछले साल भर से कमी होने की जानकारी अधिकारियों को दी गई जिस पर अधिकारियों ने जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एबीईओ डीके देवंागन, केके अमला, संकुल समन्वयक धृतेन्द्र सिंह सहित शिक्षकगण सुधांशु झा, हेमलता जंघेल, लवकुश वर्मा, ज्योति अग्रवाल सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो