किशोरी को पहले बैड टच किया फिर की दरिंदगी और अब जेल की चक्की पीसेगा शिक्षक
कन्या स्कूल में ही सुरक्षित नहीं बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। यहां पढऩे वाली 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा को प्रधान पाठक ने ही हवस का शिकार बनाया लेकिन जानकारी होने के बाद भी देखरेख करने वाली वरिष्ठ शिक्षिका ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीडि़त छात्रा ने जब छुट्टी में घर गई और माता-पिता को पूरी जानकारी दी तो माता पिता ने शिकायत की। मामले में आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
राजनंदगांव
Updated: April 23, 2022 08:49:37 pm
राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी. थाना अंतर्गत एक स्कूल के प्रधान पाठक पर दुष्कर्म के मामले में अंबागढ़ चौकी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376, 376-2, 506 सहित गंभीर मामले दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। स्कूल के प्रधान पाठक होल्कर सलामे द्वारा लगातार दुष्कर्म किया जा रहा था। नाबालिग छात्रा ने इस दरिंदगी की जानकारी स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका को दी, लेकिन उसने छात्रा की बातों को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में जब छात्रा छुट्टी में घर गई तो माता-पिता को प्रधान पाठक की करतूत बताई। छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना होने की जानकारी पर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। आरोपी शिक्षक को आधी रात उसके शासकीय घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।
मामले को दबाने का था प्रयास
छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि होली त्यौहार के वापसी के बाद छात्रा ने वरिष्ठ शिक्षिका को शिक्षक सलामे के द्वारा बैड टच कर आपत्तिजनक हरकत किए जाने की जानकारी दी, परंतु प्रबंधन इस मामले में खामोश रहा। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इस तरह नाबालिग से हुए घटनाक्रम प्रबंधन ने क्यों नजर अंदाज कर दिया। इस पूरे मामले में वरिष्ठ शिक्षिका और स्कूल के प्राचार्य की जिमेदारी तय होनी चाहिए।
आरोपित शिक्षक निलंबित
आरोपित शिक्षक पर मामला दर्ज होते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। शिक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई विभाग द्वारा की गई है। शिकायत के संबंध में अग्रिम कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। पीडि़ता को सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) में पेश की जाएगी।

किशोरी को पहले बैड टच किया फिर की दरिंदगी और अब जेल की चक्की पीसेगा शिक्षक,किशोरी को पहले बैड टच किया फिर की दरिंदगी और अब जेल की चक्की पीसेगा शिक्षक,किशोरी को पहले बैड टच किया फिर की दरिंदगी और अब जेल की चक्की पीसेगा शिक्षक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
