राजनंदगांव

शर्मनाक: लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची महिला सरपंच को युवकों ने दी गंदी गालियां, वॉलिंटियर्स को दौड़ाकर पीटा

सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगे सरपंच, पंच व सरपंच पति सहित अन्य वालिंटियर युवकों से गाली-गलौच व मारपीट का मामला सामने आया है। (corona lockdown in chhattisgarh)

राजनंदगांवApr 05, 2020 / 04:39 pm

Dakshi Sahu

शर्मनाक: लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची महिला सरपंच को युवकों ने दी गंदी गालियां, वॉलिंटियर्स को दौड़ाकर पीटा

राजनांदगांव. सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगे सरपंच, पंच व सरपंच पति सहित अन्य वालिंटियर युवकों से गाली-गलौच व मारपीट का मामला सामने आया है। गांव की सरपंच की शिकायत पर सोमनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत मुढ़ीपार की सरपंच मुनिया पति सुभाष द्विवेदी ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गांव में व्यवस्था बनाने के लिए कुछ युवकों को वालिंटियर के तौर पर तैनात करके रखा है। (Rajnandgaon police)
सरपंच के साथ किया दुव्र्यवहार
वालिंटियर के रूप में तैनात युवाओं के साथ गांव के अखिलेश दुबे, अवलेश एवं अमल दुबे के परिवार के सदस्यों ने तीन दिन पहले गाली-गलौज व मारपीट कर दी। इसके शिकायत सरपंच ने थाने में की थी। इसी खुन्नस में आरोपियों द्वारा फिर से विवाद करते हुए मारपीट किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर सरपंच अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी आरोपियों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट कर दी गई।
वसूला जुर्माना
मामला तीन अप्रैल रात करीब 7.30 बजे की बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिले को लॉकडाउन किया गया है। जिले के विभिन्न दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतने एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 21 हजार रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.