scriptदेश पर कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि | Tributes paid to the martyrs who sacrificed their lives | Patrika News

देश पर कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

locationराजनंदगांवPublished: Oct 23, 2019 08:59:28 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

परिवार सहित बीएसएफ के उच्च अधिकारी हुए सम्मिलित

Tributes paid to the martyrs who sacrificed their lives

श्रद्धांजलि सभा… शासकीय उमा विद्यालय में हुआ आयोजन।

राजनांदगांव / डोंगरगांव. नगर के आदर्श शासकीय उमा विद्यालय में 21 अक्टूबर को शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर अंचल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घनश्याम कामड़े अं.चौकी के नेतृत्व में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में शहीद रामकुमार पिता रजउराम पटेल ग्राम मारगांव, शहीद टोमनलाल सिंह आ.स्व.कुंवरसिंह ओटी ग्राम पतोरा को शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव में व शहीद यशवंत कुमार पिता राधेलाल उईके ग्राम जामसरारकला, शहीद तुमेश्वर यादव पिता भोलाराम उम्र 29 साल निवासी खुर्सीटिकुल को आदर्श उमावि डोंगरगांव में श्रद्धांजलि दी गई।
अधिकारियों सहित शहीद परिवार भी रहे उपस्थित
इस दौरान शहीद परिवार से संगीता निवासी मारगांव, गंगोत्री निवासी जामसरार, भोलाराम यादव, मेहतरीन बाई निवासी खुर्सीटिकुल, रमेसिया बाई निवासी पतोरा एवं पुलिस परिवार डोंगरगांव से, थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत व थाना स्टॉफ, बीएसएफ से डिप्टी कमांडेंट संतोष साहू सहित अन्य स्टॉफ, डोंगरगांव महाविद्यालय प्राचार्य बीएन मेश्राम, केआर ठाकुर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
देश के लिए दिए योगदान को किया याद
कार्यक्रम में शहीदों की देशभक्ति की जस्बा को याद रखते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सत्य, अहिंसा के राह पर चलने व देशभक्ति की भावना रखते हुए देश के लिए अपनी अहम योगदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगाँव का नामकरण शहीद तुमेश्वर यादव के नाम पर रखे जाने की बात कही गई है। ज्ञात हो कि शहीद तुमेश्वर यादव इस शाला में 2005 से 2008 तक शिक्षा प्राप्त किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो