scriptलो वोल्टेज और विद्युत कटौती को लेकर परेशान किसानों ने पहले दिया धरना, फिर की पदयात्रा … | Troubled by low voltage and power cuts, farmers first staged a sit-in | Patrika News

लो वोल्टेज और विद्युत कटौती को लेकर परेशान किसानों ने पहले दिया धरना, फिर की पदयात्रा …

locationराजनंदगांवPublished: Jul 15, 2020 09:11:04 am

Submitted by:

Nitin Dongre

भाजपा कुमरदा मंडल ने किसानों के साथ तहसीलदार का किया घेराव

Troubled by low voltage and power cuts, farmers first staged a sit-in, then a walk

लो वोल्टेज और विद्युत कटौती को लेकर परेशान किसानों ने पहले दिया धरना, फिर की पदयात्रा …

डोंगरगांव. कुमरदा क्षेत्र के अंतर्गत गैंदाटोला सहित पूरे अंचल में महीनों से लो वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर भाजपा कुमरदा मंडल ने किसानों के साथ कुमरदा के विद्युत कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार राधाकृष्ण बंजारे को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले पदाधिकारियों ने बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय में धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद दोपहर 3 बजे पदयात्रा करते हुए प्रदर्शनकारी विद्युत विभाग जेई के दफ्तर पहुंचे थे, जहां पहले से ही डोंगरगांव पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद थी। वहीं प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोक दिया गया था, जहां उनके द्वारा मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिला भाजपा के महामंत्री हिरेन्द्र साहू ने वहां मौजूद अधिकारियों को क्षेत्र के अनेक ग्रामों में लो-वोल्टेज तथा अघोषित विद्युत कटौती के कारण कृषि कार्य के बुरी तरह प्रभावित होने की बात कही। वहीं इस धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू सहित भाजपा कुमर्दा मंडल के अध्यक्ष गोपाल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदरलाल साहू, अनिरूद्ध चंद्राकर, नूनकरण भुआर्य, मंडल महामंत्री बोधन साहू, मंडल महामंत्री दिग्विजय साहू, दिलेश्वर साहू, हेमंत कौशल, घासी साहू, डोमनलाल साहू, चिन्ताराम ठाकुर थे।
क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने की बात कही

वहीं इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी केपी मरकाम अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। इस मामले में कुमरदा उपकेंद्र की जेई ने बताया कि एक एरिया में ट्रांसफार्मर की खराबी की बात सामने आई थी, जिसे बदल दिया गया है। लो वोल्टेज के संबंध में शिकायत नहीं मिली थी और धरने के माध्यम से जानकारी हुई है। शिकायत को जल्द ही दूर किया जायेगा और लोगों की समस्याओं सुना जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो