scriptखैरागढ़ के दो सरकारी स्कूलों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई | Two government schools in Khairagarh will be studying through English | Patrika News

खैरागढ़ के दो सरकारी स्कूलों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई

locationराजनंदगांवPublished: Jun 17, 2018 11:15:51 am

Submitted by:

Nakul Sinha

शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा

खैरागढ़ के दो सरकारी स्कूलों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई

खैरागढ़ के दो सरकारी स्कूलों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई

राजनांदगांव / खैरागढ़. शासन द्वारा प्रदेश के 153 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से संचालित किए जाने के आदेश में खैरागढ़ के दो स्कूलो को भी शामिल किया है जिसमें प्राशा नं.1 और आंग्ल पूर्व माध्य शाला शामिल है। शासन से आदेश आने के बाद शिक्षा विभाग इसकी तैयारी की जददोजहद में जुटा हुआ है। प्राशा नं. 1 में कक्षा पहली और आंग्ल माशा में कक्षा 6 से अंग्रेजी कक्षाओं का संचालन इस शिक्षा सत्र के शुरू होते ही किया जाएगा। कक्षा एक में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले स्कूलों में प्राशा नं.1 पहला स्कूल बन जाएगा तो दूसरी ओर आंग्ल पूर्व माशा भी इसमें शामिल होगा।
पालकों को मिलेगा फायदा
अंग्रेजी माध्यम से शासकीय स्कूलों में कक्षा संचालन के पीछे विभाग का सीधा तर्क है शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को नि:शुल्क अंगे्रजी माध्यम शिक्षा मिलेगी, तो दूसरी ओर ऐसे पालकों को भी बिना खर्च के फायदा मिलेगा जो आर्थिक परेशानी के कारण छात्रों को निजी अंग्रेजी स्कूलों में नहीं पढ़ा पाते। विभाग द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ज्यादा गंभीरता दिखाई जा रही है ताकि इस योजना का लाभ उन छात्रों और पालकों को मिल सके जिन्हें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा हासिल करनी है।
कक्षाओं के साथ आगे बढ़ेगा सिलसिला
कक्षा एक और कक्षा छह में अंगे्रजी माध्यम से शिक्षा के संचालन की प्रक्रिया शासन के आदेशानुसार हर साल कक्षा दर कक्षा आगे बढ़ेगी। बताया गया कि इस साल इसे लागू किया जा रहा है प्राशा 1 में अगले साल कक्षा 2 और माशा में कक्षा 7वीं भी अंग्रेजी माध्यम का संचालन शुरू हो जाएगा। प्राशा में इसके लिए विभाग को दिक्कत नही है लेकिन माशा में लागू कराने में विभाग को मशक्कत करनी पड़ेगी।
लगेगी कक्षा, शिक्षकों की व्यवस्था होगी
आंग्ल पूर्व माध्यमिक शाला में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 6 के संचालन के लिए विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि आंग्ल पूर्व माशा में पहले से ही ङ्क्षहदी माध्यम से पढ़ाई होती है। शासन के अंग्रेजी कक्षा के संचालन के बाद यहां अंग्रेजी की कक्षा अलग से लगाई जाएगी। इसके लिए अंग्रेजी माध्यम में परांगत शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। छात्रों को कक्षाओं में लाने के लिए सभी शासकीय प्राशा के प्रपा को इसके निर्देश जारी किए गए। संकुल प्रभारियों और समन्वयको को जवाबदारियां दी गई है ताकि जो भी छात्र-छात्राएं अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 6वीं की पढ़ाई करना चाहते है वे सीधे प्रवेश ले सकते है।
ढूढें जाएंगे छात्र
प्राथमिक शाला से निकलने और पालकों की रूचि के बाद भी छात्र नहीं मिलने की दशा में शिक्षा विभाग निजी स्कूलों से छात्रों को लाने की तैयारी कर रहा है। बताया गया कि ऐसे छात्र जो किसी कारण और आर्थिक रूप से पढ़ाई नही कर पा रहे है उनके पालको से संपर्क कर उन छात्रों को इन मॉडल स्कूलो में नि:शुल्क तौर पर शासकीय रूप से अंगे्रजी की शिक्षा दी जाएगी। विभाग ने इसके लिए अपने अधिकारियों तथा शिक्षकों को भी दिशा निर्देश दिए है।
बीईओ खैरागढ़, महेश भूआर्य ने कहा कि शासन के आदेश पर शहर के प्राशा एक और आंग्ल पूर्व माशा में एक-एक कक्षाओं का संचालन अंग्रेजी माध्यम मे किया जाना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कक्षा 6वीं में ऐसे छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो अंगे्रजी माध्यम से पढ़ाई करना चाहते है पालकों से भी संपर्क किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो