scriptVideo: इंसास रायफल रखने वाले सरेंडर नक्सली दंपती ने किया बड़ा खुलासा, कहा होता है हर तरह शोषण, अब सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई | Urban naxal leader surrender in Rajnandgaon, CG police | Patrika News

Video: इंसास रायफल रखने वाले सरेंडर नक्सली दंपती ने किया बड़ा खुलासा, कहा होता है हर तरह शोषण, अब सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई

locationराजनंदगांवPublished: Feb 14, 2019 01:44:33 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

नंदू के साथ सरेंडर करने वाली उसकी पत्नी कमला कुछ समय पहले सरेंडर कर चुके हार्डकोर नक्सली पहाड़ सिंह के साथ काम कर चुकी है।

PATRIKA

Video: इंसास रायफल रखने वाले सरेंडर नक्सली दंपती ने किया बड़ा खुलासा, कहा होता है हर तरह शोषण, अब सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई

राजनांदगांव. राज्य की सीमा से लगे महाराष्ट्र के नागपुर में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी आंदोलन के जरिए भाकपा (माओवादी) संगठन में शामिल हुए एसीएम सचिव और नक्सलियों के लिए शहरों में काम करने वाले नंदू उर्फ विवेक ने अपनी पत्नी सती उर्फ कमला के साथ आईजी रतनलाल डांगी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस नक्सली दम्पत्ति पर 13 लाख रूपए का इनाम था। ये दोनों नौ घटनाओं में शामिल थे।
राजनांदगांव में एसपी कार्यालय में बुधवार दोपहर आईजी दुर्ग रेंज डांगी और एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष नक्सली नंदू उर्फ विवेक उर्फ बंटी पिता देवाजी बेहाड़े निवासी दसरा रोड मांगपुरा नागपुर और उसकी पत्नी सती उर्फ कमला उर्फ कोमल इरपा निवासी भामरागढ़ जिला गढ़चिरौली ने आत्मसमर्पण किया। दोनों को आईजी डांगी ने प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रूपए प्रदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो