नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से गिर रहा है वाटर लेवल, सूखने लगे है हैंपपंप
विभाग द्वारा हैंडपंपों को किया जा रहा दुरूस्त

राजनांदगांव / डोंगरगांव. क्षेत्र में इन दिनों गर्मी के चलते वाटर लेवल तेजी से नीचे गिर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या सामने आने लगी है। इसी कड़ी में समीपस्थ ग्राम बगदई जहां ग्राम के सभी हैंडपंप लगभग सूखने की स्थिति में आ गए हैं। वहीं नलजल योजना के लिए लगाए गए बोर में पानी कम आने के कारण ग्राम के पेयजल संकट बढ़ रही है। संकट को देखते हुए ग्राम के बोर को दुरुस्त किया जा रहा है। बता दें कि ग्राम बगदई में फसलों और खेतों के लिए पानी का रिसायकल सिस्टम तो है किन्तु बस्ती में गर्मी के दिनों में पानी की दिक्कत बनी रहती है। इसी परेशानी को देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा बोर की मरम्मत की जा रही है।
बढ़ी पेयजल व निस्तारी की संकट
गर्मी के चलते वाटर लेवल नीचे गिर रहा है। हैंडपंपों से पर्याप्त पानी नहीं निकल पा रहा है जिससे पेयजल व निस्तारी में दिक्कते हो होने लगी है।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज