Rajnandgaon news- कुमार विश्वास ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है और जब-जब छत्तीसगढ़ मुझे रामकथा के लिए निमंत्रण मिलेगा, आता रहूंगा। माता कौशल्या छत्तीसगढिय़ा लोगों की बुआ हैं भगवान श्रीराम ने वनवास काल में अपने बहुत समय छत्तीसगढ़ में बिताए हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ श्रीराम की भूमि है।
उनके मुखारबिंदु से राम कथा के कई प्रेरक प्रसंगों को सुनकर स्थानीय लोग बेहद भाव विह्वल हो गए। उन्होंने राम वनगमन की कथा को बेहद मार्मिक ढंग से श्रोताओं के समक्ष रखा और अपनी ओज पूर्ण वाणी में उसे ऐसा पिरोया कि श्रोता तालियां बजाए बिना नहीं रह सके।