script

विस चुनाव में प्रशासन के लिए कौन बन रहा चुनौती

locationराजनंदगांवPublished: Oct 07, 2018 12:14:53 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

गांव में दीवार लेखन व पोस्टर लगाकर माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलानमानपुर के कोहका थाना क्षेत्र के पुगदा गांव की घटना, पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी

system

विस चुनाव में प्रशासन के लिए कौन बन रहा चुनौती

फोटो
विस चुनाव में प्रशासन के लिए कौन बन रहा चुनौती
गांव में दीवार लेखन व पोस्टर लगाकर माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
मानपुर के कोहका थाना क्षेत्र के पुगदा गांव की घटना, पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी
राजनांदगांव
चुनावी बिगुल की सुगबुगाहट के बीच माओवादियों द्वारा अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में दहशत फैलाने दीवार लेखन व बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है। नक्सलियों द्वारा मानपुर क्षेत्र के कोहका थाना में पडऩे वाले पुगदा गांव में चुनाव बहिष्कार संबंधित दीवार लेखन किया है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार पहट 4 बजे के आस-पास माओवादी पुगदा गांव पहुंचे। माओवादियों द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने गांव में बने मंच पर दीवार लेखन व बैनर लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात लिखी है। इधर शनिवार दोपहर को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में चुनाव तिथि की घोषणा भी कर दी।
मानपुर-मोहला एलओएस दलम के माओवादी
दीवार लेखन व बैनर लगाने का काम मानपुर-मोहला एलओएस दलम द्वारा करने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 से 10 की संख्या में वर्दीधारी माओवादी पुगदा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को डरा धमका कर बहिष्कार संबंधी बयान लिखकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए।
घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। वहीं जिला पुलिस द्वारा बार्डर क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात माओवादियों की तलाश में जुट गई है।
वर्सन
कोहका थाना के पुगदा गांव में नक्सलियों ने मंच पर चुनाव बहिष्कार संबंधि बयान लिखा था। मंच की पोताई कर दी गई है। माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लोमश सोनवानी, टीआई मानपुर थाना
———————————-

ट्रेंडिंग वीडियो