scriptविश्व स्तनपान सप्ताह: गर्भवती और धात्री महिलाओं को किया गया जागरूक | World Breastfeeding Week: Aware of Pregnant and Daughter Women | Patrika News

विश्व स्तनपान सप्ताह: गर्भवती और धात्री महिलाओं को किया गया जागरूक

locationराजनंदगांवPublished: Aug 08, 2018 01:14:13 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

खपरीकला में हुआ आयोजन

system

कार्यक्रम… विश्वस्तन पान कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक बंजारे।

राजनांदगांव / ठेलकाडीह. १ से 7 अगस्त तक पूरे विश्व में स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम खपरीकला में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों एवं वल्र्ड विजन के सहयोग से 7 जुलाई को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर डोंगरगढ़ विधायक संरोजनी बंजारे, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी इंदु ठाकुर, वल्र्ड विजन प्रोग्राम आफिसर बलित, जीवन बंजारे, शैलेंद्र देवांगन, परदेशी सोनबोईर, सरपंच ललित यादव, सचिव तिलकराम साहू, पंचगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कई ग्रामों की महिलाएं रही उपस्थित
इस मौके पर विधायक संरोजनी बंजारे ने कहा कि किसी भी जन्मजात बच्चे के लिए उसकी मां का पहला दूध अमृत होती है। शिशु के लिए संपूर्ण आहार होती है मां का दूध। मां का दूध बच्चे में सिर्फ पोषण का काम ही नही करती बल्कि बच्चे के शरीर को कई प्रकार की बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी प्रदान करती है। कार्यक्रम में सिंगपुर, धर्मापुर, बागतराई, मकरनपुर, डिलापरही, बखत रेंगाकठेरा की गर्भवती माताएं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
शक्ति वाहिनी की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव
डोंगरगढ़. सावन माह के द्वितीय सोमवार शक्ति वाहिनी के द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय शिव मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें क्षेत्र की विधायक सरोजनी बंजारे व शक्ति वाहिनी की बहने बड़ी संख्या में शामिल हुई। सर्वप्रथम भगवान शिव की पुजा अर्चना की गई। उसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। एक मिनट गेम शो मेमोरी गेम मैचिंग प्रतियोगिता खास आकर्षण सावन सुंदरी का खिताब जिसे नीलिमा सोनी ने जीता व दूसरे नंबर पर नम्रता सिसोदिया रही। मेमोरी गेम में दर्शन वेगड ने पहला व गीता मानिकपुरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चार धाम गेम में सीमा बाघमारे प्रथ व डीगेश्वरी द्वितीय रही। एक मिनट गेम शो में भी बहुत पुरस्कार वितरण किये गये।
system
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो