राजनंदगांव

कोरोना वैक्सीन के बारे भ्रामक जानकारी फैलाना पड़ा भारी, तहसीलदार की शिकायत पर युवक गिरफ्तार

Corona vaccination in Chhattisgarh: आवेदन के बिंदु भ्रामक और दुष्प्रेरित करने वाले थे, जिस पर तहसीलदार मानपुर ने थाना मदनवाड़ा में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पत्राचार किया।

राजनंदगांवMay 27, 2021 / 06:24 pm

Dakshi Sahu

कोरोना वैक्सीन के बारे भ्रामक जानकारी फैलाना युवक को पड़ा भारी, तहसीलदार की शिकायत पर युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव. कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाना युवक को भारी पड़ गया है। जिले के ग्राम खुरसेकला में ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की गलत जानकारी देने वाले को पुलिस ने मानपुर तहसीलदार की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिले में इस तरह की यह अपने आप में संभवत: यह पहली कार्रवाई होगी। मदनवाड़ा व और मानपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल कराया है।
वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी महेंद्र साहू निवासी ग्राम कोसमी द्वारा लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाते हुए वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए प्रेरित करता था। वैक्सीन से मौत होने की भ्रामक जानकारी आरोपी द्वारा लगातार फैलाई जा रही थी। ग्रामीणों को बरगलाकर उनसे वैक्सीनेशन का विरोध करने हस्ताक्षर कराया गया था और तहसीलदार मानपुर को आवेदन पेश किया गया था। आवेदन के बिंदु भ्रामक और दुष्प्रेरित करने वाले थे, जिस पर तहसीलदार मानपुर ने थाना मदनवाड़ा में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पत्राचार किया।
पूछताछ में ग्रामीणों ने बताई पूरी बात
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर लेने और आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। जिस पर भ्रामक ज्ञापन प्रस्तुत करने वाले बसेली सरपंच और अन्य के विरुद्ध एफआईआर थाना मदनवाड़ा में धारा 270, 505 1 बी, 34 आईपीसी अंतर्गत अपराध कायम किया गया। विवेचना दौरान ग्राम खुसेकला वासियों के बयानों के आधार पर आरोपी महेंद्र साहू ग्राम कोसमी थाना खडग़ांव द्वारा उक्त भ्रामक आवेदन तैयार कर भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाने का खुलासा होने पर बुधवार को आरोपी को एसडीओ मानपुर हरीश पाटिल के नेतृत्व में थाना मानपुर और मदनवाड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
शासन-प्रशासन जागरूकता लाने में लगे
वर्तमान में देश एवं प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से लडऩे वैक्सीनेशन के अलावा अन्य जागरूकता फैलाने के तरीके अपना रही है। वहीं कुछ ऐसे आरोपी ग्रामीणों में भ्रामक जानकारी फैलाकर शासन एवं समाज विरोधी कार्य कर अपना निजी हित साधने में लगे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.