scriptदही हांडी फोडऩे गोपियों की २४ टीमें जुटी, उमड़ी दर्शकों की भीड़ | Yogi Handi, 24 teams of gopis, gathered crowds | Patrika News

दही हांडी फोडऩे गोपियों की २४ टीमें जुटी, उमड़ी दर्शकों की भीड़

locationराजनंदगांवPublished: Sep 06, 2018 03:43:03 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

संगीत नगरी में दही लूट पर मेले जैसा माहौल

system

आयोजन… दही लूट देखने फतेह मैदान में जुटे हजारों दर्शक।

राजनांदगांव / खैरागढ़. जन्माष्टमी के बाद शहर सहित पूरे अंचल दहीलूट की धूम रही। शहर में इस बार मुंबईया स्टाइल में दही लूट का आयोजन किया गया। जिसके चलते शहर के बस स्टैंड, फतेह मैदान, दाउचौरा, तुरकारीपारा, ईतवारी बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दही लूट में पहली बार वृहद स्तर पर हो रहे आयोजन को देखने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में फतेह मैदान में शामिल हुए। यहां बीच मैदान में 25 फीट ऊंचाई पर दही हांडी बांधी गई थी। पुरस्कार बढ़ाने के कारण यहां दो दर्जन टीमों ने लूट में हिस्सा लिया। गंजीपारा, टिकरापारा, धरमपुरा, लालपुर सहित ग्र्रामीण इलाकों से मंडला और सहसपुर की टीमों ने दही लूट में हिस्सा लिया।

जगह-जगह हुआ आयोजन
दही हांडी लूट को आकर्षक बनाने इस बार शहर में बेहतर तरीके से आयोजन किए गए। फतेह मैदान के साथ बस स्टैंड मे भी नवयुवक समिति द्वारा दही हांडी बांधी गई। आकर्षक पुरस्कार के साथ बेहतर लाइट, डीजे की व्यवस्था के बीच दही हांडी लूट का आयोजन किया गया। इसके अलावा दाउचौरा दुर्गा मंच में दुर्गात्सव नवयुवक समिति, ईतवारी बाजार, तुरकारीपारा और अमलीपारा में भी दही लूट का आयोजन दोपहर बाद शुरू हुआ। फतेह मैदान के दही हांडी लूट में विधायक गिरवर जंघेल, नपाध्यक्ष मीरा चोपड़ा, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चोपड़ा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, चंद्रशेखर यादव, संजय यादव सहित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सांकरा में हुआ दही लूट
शहर सहित ग्रामीण अंचलों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर चौक-चौराहों में दही लूट एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। वनांचल ग्राम सांकरा में आरोहण युवा समिति द्वारा दही लूट एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 टीमों ने हिस्सा लिया पर कोई भी टीम मटकी नही फोड़ पाई। अंत में आयोजन समिति द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का समापन किया गया। आयोजन समिति के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को झूले में बैठाकर हरिकीर्तन के साथ गांव का भ्रमण करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रविंद वर्मा, ईश्वर वर्मा, रोशन वर्मा, बलकरण वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो