scriptबोर खनन करने आए कर्मचारी की खून से लथपथ मिली लाश, रात के अंधेरे में तड़पते हुए मर गया युवक | Youth is murdered in Rajnandgaon, police is investigating | Patrika News

बोर खनन करने आए कर्मचारी की खून से लथपथ मिली लाश, रात के अंधेरे में तड़पते हुए मर गया युवक

locationराजनंदगांवPublished: May 19, 2021 05:03:04 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Murder in Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हे में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

बोर खनन करने आए कर्मचारी की खून से लथपथ मिली लाश, रात के अंधेरे में तड़पते हुए मर गया युवक

बोर खनन करने आए कर्मचारी की खून से लथपथ मिली लाश, रात के अंधेरे में तड़पते हुए मर गया युवक

राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी. राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हे में सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जैसे ही ग्राम साल्हे में इस घटना की जानकारी हुई पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मृतक दुकेल सिंह सलामे 35 साल मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम मासूल का निवासी है। सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
Read more: कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या, सनकी युवक ने शक को मान लिया सच, पुलिस को गुमराह करने फेंक दी लाश

कर्मचारियों के बीच हुआ था किसी को लेकर विवाद
अंबागढ़ चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की रात साल्हे में बोर गाड़ी के साथ 11 लोग खनन करने आए थे, जिनमें पांच कर्मचारी दूसरे राज्य से और छ: कर्मचारी राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर इलाके से थे। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों के बीच कुछ बात को लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद सुबह जब बोर खनन को काम चालू करने के लिए कहा गया, तो मृतक के भतीजे ने अपने चाचा के नहीं होने की जानकारी दी और खोजबीन शुरू किया गया।
Read more: वाट्सऐप ग्रुप में कमेंट से भड़के 10 वीं के छात्र ने पॉलिटेक्नीक छात्र के पेट में 14 इंच का चाकू घोपा, ICU में भर्ती ….

वजनी वस्तु से किया है सिर पर वार
खोजबीन करने पर स्कूल और आंगनबाड़ी के बीच संकरी गली में मृतक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। अब दुकेल को किसने मारा है, यह जांच का विषय है। दुकेल के सिर को किसी वजनी चीज से कुचला गया है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बोर खनन करने आए लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो