scriptक्वारेंटाइन से निकला युवक अब हुआ पॉजिटिव, राजनांदगांव में अब 36 केस एक्टिव … | Youth turned positive from quarantine, now 36 cases active in Rajnandg | Patrika News

क्वारेंटाइन से निकला युवक अब हुआ पॉजिटिव, राजनांदगांव में अब 36 केस एक्टिव …

locationराजनंदगांवPublished: Jun 02, 2020 08:29:37 am

Submitted by:

Nitin Dongre

पॉजीटिव मरीजों के सीधे संपर्क में आए लोगों की सूची बना रहा स्वास्थ्य विभाग

Youth turned positive from quarantine, now 36 cases active in Rajnandgaon ...

क्वारेंटाइन से निकला युवक अब हुआ पॉजिटिव, राजनांदगांव में अब 36 केस एक्टिव …

राजनांदगांव. खुज्जी क्वारेंटाइन सेंटर में 15 दिन रहने के बाद घर पहुंचे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब राजनांदगांव में 36 केस एक्टिव हो गए हैं। चिंताजनक बात यह कि उक्त युवक गांव के क्वारेंटाइन सेंटर से निकलने के बाद स्वतंत्र होकर घुमा है। नदी-तालाब में नहाया भी है। इससे उसके घर-परिवार सहित पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है।
युवक के सीधे संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है। उक्त युवक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर रविवार को ही देर शाम डोंगरगढ़ क्षेत्र के हरणसिंघी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिली गर्भवती महिला को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। डाक्टरों का कहना है कि चूंकि महिला गर्भवती है। इस वजह से उसे गहन देखभाल की जरूरत है। जिले में अब नौ महिला मरीज हो चुके हैं। वहीं 37 मरीज पुरुष हैं, इन सभी का उपचार पेंड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है। पिछले दिनों इनमें से 14 मरीजों का पुन: सैंपल लिया गया था, लेकिन सभी के रिपोर्ट पॉजीटिव मिले थे।
700 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी

अब तक जिले से गए सैंपल में से 700 लोगों का रिपोर्ट आना अब भी बाकी है। इसके अलावा रोजाना जांच टीम द्वारा प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया जा रहा है। इस पूरे कार्य में आरके मंडावी द्वारा कोविड-19 में सेवा दे रहे डाक्टरों की देखभाल की जा रही है। तो तुमेश्वर दास साहू रिपोर्ट देखने में लगे हैं। वहीं अखिलेश नारायण सिंह सैंपल लेने डटे हुए हैं। इसके अलावा वार रूम से भी 24 घंटे लोगों की सेवा में ये कर्मचारी तत्पर हैं।
रायपुर रेफर किया गया

सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि पॉजीटिव मिले मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है। चूंकि महिला गर्भवती थी। इस वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो