
कुंभलगढ़. थाना क्षेत्र के पीपाणा स्थित भूरेता की भागल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब खेत की बाड़ में छोड़े गए करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
केलवाड़ा पुलिस के अनुसार, आरोपी भगवत सिंह पुत्र केसरसिंह ने अपने खेत की बाड़ में जानवरों से सुरक्षा के लिए करंट के खुले तार छोड़ दिए थे। सोमवार को मृतक महावीर सिंह पुत्र नारसिंह जब अपने खेत की ओर जा रहा था, तो वह इन तारों की चपेट में आ गया। बालक की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी भगवत सिंह को धोरण से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, आरोपी घटना के बाद मौके से भागने में सफल हो गया था। मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में रखवाया गया है, और पोस्टमार्टम शाम के समय नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के परिजन इस हादसे से गहरे आहत हैं और उन्होंने मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि खेत की बाड़ में करंट लगाना एक खतरनाक कदम था, जिसके परिणामस्वरूप आज उनके बेटे की जान चली गई।
Published on:
21 Jan 2025 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
