Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभलगढ़ में खेत की बाड़ में करंट छोड़ने से 10 वर्षीय बालक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के पीपाणा स्थित भूरेता की भागल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब खेत की बाड़ में छोड़े गए करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई

less than 1 minute read
Google source verification
Child Death news

कुंभलगढ़. थाना क्षेत्र के पीपाणा स्थित भूरेता की भागल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब खेत की बाड़ में छोड़े गए करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

घटना का विवरण

केलवाड़ा पुलिस के अनुसार, आरोपी भगवत सिंह पुत्र केसरसिंह ने अपने खेत की बाड़ में जानवरों से सुरक्षा के लिए करंट के खुले तार छोड़ दिए थे। सोमवार को मृतक महावीर सिंह पुत्र नारसिंह जब अपने खेत की ओर जा रहा था, तो वह इन तारों की चपेट में आ गया। बालक की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी भगवत सिंह को धोरण से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, आरोपी घटना के बाद मौके से भागने में सफल हो गया था। मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में रखवाया गया है, और पोस्टमार्टम शाम के समय नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुआवजे की मांग

मृतक के परिजन इस हादसे से गहरे आहत हैं और उन्होंने मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि खेत की बाड़ में करंट लगाना एक खतरनाक कदम था, जिसके परिणामस्वरूप आज उनके बेटे की जान चली गई।