कारागृह निरीक्षण: चार की उम्र जांच के निर्देश
राजसमंद. जिला कारागृह का विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वारंट का अवलोकन कर बंदियों से संवाद कर उनके उम्र संबंधी एवं शारीरिक स्थिति इत्यादि की जांच कर उनके बालिग/ नाबालिग होने की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान 4 बंदियों के शारीरिक स्थिति को देखते हुए नाबालिग होना प्रतीत हुआ, किन्तु वारंट में उम्र 18 साल से अधिक होना पाया, जिस पर सचिव वैष्णव ने संबंधित थानाधिकारी को उक्त अभियुक्त के आयु संबंधी जांच कर वास्तविक उम्र का सत्यापन करने के निर्देश दिए। नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद कर नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे मे जानकारी दी। एक बंदी को नि:शुल्क विधिक सहायता का आवेदन करवाया गया। निरीक्षण में जिला कारागृह में बंदी क्षमता 55 बंदियों के मुकाबले 168 बंदी निरूद्ध मिले जो कारागृह की अधिकतम क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक है।