scriptओवरलोडिंग पर 15 वाहनों के चालान | 15 on overloading of vehicles invoiced | Patrika News

ओवरलोडिंग पर 15 वाहनों के चालान

locationराजसमंदPublished: Aug 27, 2015 11:43:00 pm

परिवहन विभाग व पुलिस की टीम ने
क्षमता से अधिक लदान पर 15 वाहनों के चालान बनाए।

rajsamand

rajsamand

केलवा।परिवहन विभाग व पुलिस की टीम ने क्षमता से अधिक लदान पर 15 वाहनों के चालान बनाए। केलवा थाना प्रभारी योगेश चौहान व परिवहन निरीक्षक अनिल द्वारा हाइवे आठ पर केलवा थाने के बाहर ही क्षमता से अधिक लदान कर गुजरते वाहनों को रूकवाया।


साथ ही मार्बल का बेतरतीब लदान कर आमजन की जान जोखिम डालने पर भी कार्रवाई करते हुए भविष्य के लिए पाबंद किया गया। संयुक्त कार्रवाई के तहत 15 वाहनों के चालान बनाकर पांच लाख रूपए के जुर्माने के चालान बनाए गए।

आठ वाहनों पर ढाई लाख का जुर्माना


राजसमंद. परिवहन व पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के तहत गुरूवार शाम केलवा व सरदारगढ़ मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की गई। परिवहन विभाग के निरीक्षक राघवेंद्रसिंह राणावत के नेतृत्व में ट्रेक्टर, ट्रेलर, डम्पर, पिकअप व ऑटो को रूकवाया गया। क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने, मार्बल का अनियमित लदान करने पर आठ वाहन जब्त किए गए। सभी वाहनों को आमेट पुलिस थाने में खड़े करवा दिए।


साथ ही दो लाख 40 हजार रूपए के जुर्माने के चालान बनाए गए। निरीक्षक राणावत ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो