scriptभाट समाज की 151 प्रतिभाओं को नवाजा | 151 talents of Bhat society awarded | Patrika News

भाट समाज की 151 प्रतिभाओं को नवाजा

locationराजसमंदPublished: Nov 17, 2019 12:37:46 pm

Submitted by:

laxman singh

समाज के कामलीघाट सर्कल का सम्मान समारोह

151 talents of Bhat society awarded

भाट समाज की 151 प्रतिभाओं को नवाजा

प्रमोद भटनागर

देवगढ़. भाट समाज सर्कल कामलीघाट का प्रतिभावान सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ ही अन्य क्षेत्र की 151 प्रतिभाओं को नवाजा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है। समाज के लोगों को चाहिए कि युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करें। समारोह की अध्यक्षता भाट समाज कामलीघाट के अध्यक्ष परशराम ने की। विशिष्ट अतिथि देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह सोलंकी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नराणिया, ब्लॉक अध्यक्ष भंवरसिंह चुण्डावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरसिंह चुण्डावत, भीम ब्लाक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, विजयुपरा सरपंच पारस कंवर एवं अति विशिष्ट अतिथि राधेश्याम कलवारा, बीएल भट्ट, पुनाराम, धर्मीचंद, गोपाललाल, गंगाराम भाट थे। समारोह में विधायक रावत ने समाज की १५१ प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
गांवगुड़ा में मनाई बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती
सेमा. क्षेत्र के गांवगुड़ा ग्राम पंचायत स्थित नंदा कुड़ी भील बस्ती के कांठवा भैरूजी मंदिर परिसर में शबरी समाज के पुरोधा एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राणा पुंजा युवा आदिवासी संगठन एवं राणा पुंजा आदिवासी युवा जाग्रति संस्थान मेवाड़ हल्दीघाटी के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष नानालाल भील ने की। मुख्य अतिथि गांवगुड़ा सरपंच गणेश देवी चदाणा थी। पंचायत समिति सदस्य मोतीसिंह चदाणा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, फतेहपुर के पूर्व सरपंच नारूलाल दाणा, युवा जाग्रति संस्थान अध्यक्ष मोहनलाल परमार, भील समाज जिला उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र भील, रतनलाल, पन्नालाल, किशनलाल, लक्ष्मण, मोहनलाल, चंपालाल भील विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन वीर योद्धा बिरसा मुंडा के जीवन मूल्यों व आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनका गुणानुवाद किया गया। सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गांवगुड़ा ग्राम पंचायत के कालीघाटी क्षेत्र में स्थित 15-20 बीघा चरागाह भूमि में से पांच बीघा जमीन राणा पुंजा स्मारक एवं सार्वजनिक उपयोग के लिए राज्य सरकार से आवंटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को ज्ञापन भेजा गया। प्रवक्ता नारूलाल दाणा ने बताया कि ज्ञापन में खमनोर तहसील क्षेत्र को टीएसपी में शामिल करने की मांग भी की गई है।
151 talents of Bhat society awarded
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो