राजसमंद

170 नए मामले, एक्टिव केस 800 के करीब

सीएमएचओ कार्यालय में फिर एक कार्मिक मिला पॉजिटिव, हिन्दुस्तान जिंक (दरीबा) में एक दर्जन व भीम सीओ कार्यालय में दो संक्रमित

राजसमंदJan 20, 2022 / 10:33 pm

jitendra paliwal

170 नए मामले, एक्टिव केस 800 के करीब

राजसमंद. जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 787 हो गए हैं। तीसरी लहर में बच्चों के भी चपेट में आने का सिलसिला जारी है।
ताजा रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 46 संक्रमित रेलमगरा ब्लॉक में आए। आमेट, देवगढ़ और भीम में केवल एक संक्रमित पाया गया, जबकि राजसमंद, नाथद्वारा, खमनोर, रेलमगरा व कुम्भलगढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
भीम के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में 32 साल का जवान संक्रमित मिला, वहीं सीएमएचओ कार्यालय में लैब तकनीशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस दफ्तर में सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ सहित 4 कार्मिक पॉजिटिव आ चुके हैं। हिन्दुस्तान जिंक की दरीबा यूनिट, दरीबा कस्बे और मेहंदूरिया में कुल 20 लोग, जिला एवं सत्र न्यायालय में दो लोग पॉजिटिव आए हैं।
– किशोर और बुजुर्ग भी चपेट में
बैठुम्बी (रेलमगरा) में 17 साल का किशोर, रेलमगरा कस्बे में 17 साल की किशोरी, कुरज (रेलमगरा) में 15 साल का किशोर, कुरज में 12 साल का बालक, जूणदा (रेलमगरा) में 10 साल की बालिका, नौगामा में 18 साल का युवक, फरारा (राजसमंद) में 12 साल की बालिका, लालबाग (नाथद्वारा) निवासी 16 वर्षीय किशोरी, तेलियों का तालाब (नाथद्वारा) 18 वर्षीय युवक, कांकरोली का 18 साल का युवक, राजनगर में 17 साल का किशोर पॉजिटिव आए हैं। नाथद्वारा में 78 व 71 वर्षीय और नाथूवास (नाथद्वारा) में 70 साल के बुजुर्ग भी चपेट में आए हैं।
कहां, कितने पॉजिटिव
सेंटर केस
राजसमंद 13
खमनोर 28
कुम्भलगढ़ 10
आमेट 0
देवगढ़ 0
भीम 1
रेलमगरा 46
आरके 31
नाथद्वारा 41
अनंता 0
कुल 170

गुरुवार को लिए नमूने

रेपिड एंटीजन टेस्ट 189
आरटीपीसीआर 790
कुल 979

फैक्ट फाइल
236304 नमूने लिए गए अब तक राजसमंद जिले में
18503 केस अब तक सामने आए नमूना जांच में
787 एक्टिव केस हैं जिले में वर्तमान में
17545 रोगी ठीक हो गए कोरोना संक्रमण के बाद
169 मौतें पूरे कोरोनाकाल की दर्ज हुई सरकारी रिकॉर्ड में

Home / Rajsamand / 170 नए मामले, एक्टिव केस 800 के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.