राजसमंद

कल श्रीगुरुजी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राज्य के 33 शिक्षक

समारोह में राजसमंद के श्रीमाली का भी होगा सम्मान

राजसमंदSep 04, 2018 / 12:33 pm

laxman singh

कल श्रीगुरुजी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राज्य के 33 शिक्षक

राजसमंद/आईडाणा. शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में इस बार 33 शिक्षकों को ‘श्रीगुरुजी सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। गुरुजी पुरस्कार सम्मान के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों से एक-एक सर्वोत्कृष्ट शिक्षक का चयन किया गया है। जिलेवार शिक्षकों का चयन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान, शिक्षकों द्वारा शिक्षा में नवाचार, उत्कृष्टता के लिए वैयक्तिक स्तर पर किए गए प्रयासों, विगत तीन शैक्षणिक सत्रों के परीक्षा परिणाम, नामांकन वृद्धि में योगदान, शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ विद्यालय संचालन में अतिरिक्तप्रभार का निर्वहन कर विद्यालय संचालन एवं सहयोग आदि के आधार पर किया गया है। इस सम्मान के तहत शिक्षकों को 11-11 हजार रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गुरुजी सम्मान इस बार अजमेर जिले से राप्रावि कनाडिया की अध्यापिका सरिता यादव, अलवर जिले के राउप्रावि मालाखेड़ा गेट के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार शर्मा, बांसवाड़ा के राउप्रावि डोबापाडा के रमेशचन्द्र बलाईए, बारां राउप्रावि कैदाहैडी के हरिनारायण शर्मा, बाड़मेर के राउप्रावि संख्या 7 के चम्पालाल गर्ग, भरतपुर के राउप्रावि हबीबपुर के अनुराग सिंह राजौरिया, भीलवाड़ा राउप्रावि नंबर 1 की कुसुम तोदी, बीकानेर राप्रावि नायक मोहल्ला राजीव नगर के हुकमचन्द चौधरी, बूंदी राउप्रावि लाम्बाबरड़ा के गिरधारी लाल गोचर, चित्तौडग़ढ़ राप्रावि लक्ष्मीपुरा के धनराज गायरी, चुरू राउप्रावि अभयपुरा के मंगेजाराम, दौसा राप्रावि जीरोता कलां के रमेशचन्द्र शर्मा, धौलपुर राप्रावि शेरपुर के राजेश शर्मा, डूंगरपुर राउप्रावि सती के कमलेश कुमार जोशी, गंगानगर राउप्रावि लूतपुरा के ईश्वर लाल, हनुमानगढ़ राउप्रावि गोलूवाला निवादान के सुरजीत कुमार, जयपुर राप्रावि जालूपुरा की उषा शर्मा, जैसलमेर राउप्रावि धुलिया सम के शेरसिंह दैया, जालौर राउप्रावि हिण्डवाड़ा चितलवाना के पोकराराम, झालावाड़ राप्रावि पृथ्वीपुरा अकलेरा के लालचन्द राठौर,़ झुंझुनूं राउप्रावि बलावड़ा जोहडा के महेन्द्रसिंह, जोधपुर राउप्रावि राम मोहल्ला की स्नेहलता अरोड़ा, करौली राउप्रावि बरवतपुरा के मुकेश कुमार सारस्वत, कोटा राउप्रावि सुण्डकिया सांगोद के रामफूल मीणा, नागौर राउप्रावि जिन्दास सं. 1 के श्रवण कुमार सोनी, पाली राउप्रावि प्रतापगढ़ रानी के हितेष राणावत, प्रतापगढ़ उत्कृष्ट राउप्रावि छोटी लॉक के दिलीप करणपुरिया, राजसमंद से राउप्रावि डूमखेड़ा के प्रधानाध्यापक दिनेशचन्द्र श्रीमाली, सवाई माधोपुर राउप्रावि सीनोली के बाबूलाल बैरवा, सीकर राउप्रावि पालवाली के अमीचन्द जाट, सिरोही राउप्रावि बादला शिवगंज के अध्यापक चेताराम दूण, टोंक राउप्रावि छोटीबरथल निवाई के देवकीनन्दन गौतम तथा उदयपुर से राउप्रावि करेल के अध्यापक प्रकाशचन्द लोहार को सम्मानित किया जाएगा।
जयपुर जाएंगे 1400 शिक्षक
जयुपर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार को जिले से 1408 शिक्षक जाएंगे। इसके लिए करीब 14 बसों की शिक्षा विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है। जिलाशिक्षाधिकारी भरत कुमार जोशी ने बताया कि शिक्षकों को इसके लिए पाबंद नहीं किया गया है, शिक्षक स्वेच्छा से कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसलिए १४ बसें लगाई गई हैं। सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आईडी कार्ड बनवा लिए हैं। मंगलवार को शाम करीब सात बजे बसों को रवाना
किया जाएगा।

Home / Rajsamand / कल श्रीगुरुजी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राज्य के 33 शिक्षक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.