scriptभीम में शराबबंदी प्रस्ताव पर 3500 लोगों ने किए हस्ताक्षर | 3500 people signed ban on liquor ban in Bhima | Patrika News

भीम में शराबबंदी प्रस्ताव पर 3500 लोगों ने किए हस्ताक्षर

locationराजसमंदPublished: Oct 05, 2019 12:30:56 pm

Submitted by:

laxman singh

ग्रामोत्थान शिविर में 800 पट्टे किए वितरित

3500 people signed ban on liquor ban in Bhima

भीम में शराबबंदी प्रस्ताव पर 3500 लोगों ने किए हस्ताक्षर,भीम में शराबबंदी प्रस्ताव पर 3500 लोगों ने किए हस्ताक्षर

प्रमोद भटनागर
भीम. ग्राम पंचायत मुख्यालय भीम में शुक्रवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर विधायक सुदर्शन सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इसमें शराबबंदी के प्रस्ताव पर 3500 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
शिविर की अध्यक्षता सरपंच गिरधारी सिंह रावत ने की व विशिष्ट अतिथि प्रधान नरेन्द्र बागड़ी, विकास अधिकारी डॉ. रमेश मीणा, पंसस ममता जीनगर थे। शिविर में जिले में प्रथम बार 1200 आवेदकों में से वृहद स्तर 800 ग्रामवासियों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रावत ने कहा कि कई वर्षो से धक्के खा रहे लोगों के पट्टे नहीं बन सके थे। उनके हाथों में आज पट्टे बनकर आए हैं। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा 482 बीघा भूमि को आबादी परिवर्तन कराकर आमजनों को पट्टे प्रदान कर लाभांवित किया जा रहा है।
शिविर में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं व पंचायतवासियों ने एक स्वर में शराबबंदी की मांग की। पूर्व सरपंच मोहनसिंह एवं सांई आर्गेनाइजेशन की रेखा शर्मा आदि महिलाओं ने शराब सेवन से हो रही मौतों एवं दुर्घटनाओं पर रोष प्रकट किया। बताया कि भीम में प्रतिमाह डेढ़ करोड़ रुपए की शराब बिकती है। दिन अस्त मगरा मस्त होने की मिसाल दी जाती है। जिले में सबसे कम उम्र की सर्वाधिक विधवा महिलाएं भीम क्षेत्र में है, जो अपने परिवार की रोजी-रोटी कमाने एवं भरण पोषण करने का दंश झेलने को मजबूर है। इस दौरान भीम में पूर्ण शराबबंदी का प्रस्ताव तैयार कर उपस्थित जनसमुदाय से सहमति ली गई। सरपंच रावत ने बताया कि शराबबंदी प्रस्ताव पर पंचायत के 3500 महिला-पुरुर्षो ने हस्ताक्षर किए। बताया कि सभी औपचारिकताऐं पूर्ण कर प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा। वहीं, कस्बे के मॉडल प्लान के तहत महिला शौचालय बनाने, सफाई, दुकानो के बाहर अतिक्रमण, पार्किंग सहित अन्य मुद्दों पर भी प्रस्ताव बनाए गए। इस दौरान उपसरपंच हजारींिसंह, ग्राम विकास अधिकारी मुरलीधर पण्ड्या, पूर्व सरपंच मोहनसिंह, सोहनलाल मेचाड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता धन्नालाल सेन, भूपेन्द्रसिंह, ब्लॉक महासचिव मुकेश भाट, देवेन्द्र गांधी, रामप्रकाश लौहार, शांता देवी, प्रेमलता, सोहनसिंह सुजावत, रवि गुडलिया, नाथूसिंह मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो