राजसमंद

कोरोना से 62 वर्षीय वृद्धा की मौत, 45 नए मामले

– 33 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

राजसमंदSep 16, 2020 / 07:10 am

Rakesh Gandhi

कोरोना से 62 वर्षीय वृद्धा की मौत, 45 नए मामले

राजसमंद. कोरोना से जिले में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जहां 35 नए मामले सामने आए, वहीं एक 62 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को सामने आए मामलों में राजसमंद शहर से 16, राजसमंद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 3, आमेट से 8, खमनोर से 8, नाथद्वारा शहर से 5, रेलमगरा से 3 व देवगढ़ से 2 जने हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी बुनकर ने बताया कि कांकरोली निवासी 62 वर्षीय महिला का उपचार 8 सितम्बर से आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में चल रहा था। उसका पहला सैम्पल नेगेटिव आया था। दूसरा सैम्पल 13 सितम्बर को लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। महिला की तबीयत अधिक बिगड़ऩे पर 14 सितम्बर को उदयपुर स्थित उच्च चिकित्सा संस्थान महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रैफर किया गया, जहां महिला की मौत हो गई। महिला पूर्व में डायबिटिज से भी ग्रस्त थी।

33 जने हुए कोरोना मुक्त
मंगलवार को 33 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है। इनमें आमेट से 11, खमनोर से 9, भीम से 5, देवगढ़ से 4, नाथद्वारा से 3 व राजसमंद शहर से एक व्यक्ति है। सभी के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 42 हजार 882 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें 1724 पॉजिटिव, 40 हजार 77 नेगेटिव तथा 1081 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। राजसमंद से कुल 436 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। विभिन्न चिकित्सा संस्थानों, कोविड केयर सेंटर्स एवं होम आइसोलेशन में 296 व्यक्ति भर्ती है। अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1403 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है, वहीं वर्तमान में जिले में कोरोना के 295 एक्टिव केस है।
अस्पताल : आरके चिकित्सालय व नाथद्वारा चिकित्सालय
कुल सैम्पल : 42882
कुल पॉजिटिव : 1734
कुल पॉजिटिव भर्ती : 295
पॉजिटिव से निगेटिव : 1403
कुल डिस्चार्ज : 1403
मौतें : 26

Home / Rajsamand / कोरोना से 62 वर्षीय वृद्धा की मौत, 45 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.