Panther : पांव पर गहरे घाव ने ली पांच साल के पैंथर की जान
- घाव में मवाद व कीड़े पडऩे से निढाल होकर बागुन्दड़ा गांव के खेतों पर बनी कोटड़ी में दुबका रहा, खेत मालिक मोटर पम्प चालू करने पहुंचा तो पड़ी नजर
राजसमंद
Updated: June 20, 2022 08:54:05 pm
कुंवारिया. तहसील क्षेत्र के खटामला ग्राम पंचायत के बागुन्दड़ा गांव में खेतों पर बनी कोटड़ी में गंभीर घायल अवस्था में एक पैंथर का वन विभाग ने रेस्क्यू किया, लेकिन पैंथर ने उपचार शुरू करने से पहले ही दम तोड़ दिया।
रविवार सुबह ओनार सिंह गांव से करीब आधा किमी दूर स्थित पीपली कुआं क्षेत्र में अपने खेतों पर सिंचाई के लिए मोटर पम्प चालू करने कुएं के समीप स्थित कोटड़ी में पहुंचा। वहां बैठा हुआ पैंथर गुर्राया तो ओनार सिंह सहम गया। उसने खेत की कोटड़ी में पैंथर के होने की जानकारी खटामला सरपंच हिम्मत सिंह व ग्रामीणों को दी। खटामला सरपंच हिम्मत सिंह, सज्जन सिंह, रामलाल, हरि सिंह, लक्ष्मण सिंह, भूर सिंह, नारायण लाल आदि ने तुरंत खेतों पर पहुंचकर खेतों की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली तारबंदी की जाली को कोटड़ी के टूटे हुए दरवाजे पर लगा दिया तथा वन विभाग को सूचित किया।
- वन विभाग नहीं बचा सका
खटामला सरपंच की सूचना पर कैटल गार्ड सुरेंद्र सिंह शक्तावत, वनरक्षक सुरेश खटीक, भीमराज गमेती, होमगार्ड के सुरक्षा बल गोविंद कुमावत, कैलाश कुमावत आदि की टीम टीम मौके पर पहुंची। वन दल ने गंभीर शारीरिक घाव झेल रहे पैंथर का रेस्क्यू किया। उसे विभाग के वाहन में चढ़ाया जा रहा था कि पहले ही पैंथर ने दम तोड़ दिया।
- 5 साल उम्र, पांव के पास बड़ा घाव
वनकर्मियों ने बताया कि पैंथर करीब 5 वर्ष की उम्र का था। उसके पिछले पांव के पास में बड़ा घाव बना हुआ था, जिसमें मवाद व कीड़े पड़ गए थे। पैंथर का घाव से रिसता हुआ। मवाद देखकर आकलन किया कि करीब डेढ़ माह से यह घायल था। वह इतना रुग्ण हो चुका था कि निढाल होकर भटकते हुए खेतों की कोटड़ी में पहुंचा था। वन विभाग ने मृतक पैंथर का पोस्टमार्टम करा पीपरड़ा नर्सरी में अंतिम संस्कार कराया।

कुंवारिया. बाघुन्दड़ा में खेतों की कोटड़ी में दुबक कर बैठा घायल पैंथर।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
